
नोएडा। सेक्टर- 30 स्थित जिला अस्पताल में बीते चार वर्ष से कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले गये। 30 सितंबर को उनकी सेवाएं समाप्त करने का नोटिस दिया गया है। इससे भयभीत कर्मचारी विभाग में किसी अन्य योजना के तहत समायोजित करने और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये।
चार वर्ष जिला अस्पताल में आउट सोर्सिंग एजेंसी के जरिये कार्यरत थे कर्मचारी
जिला अस्पताल परिसर में हड़ताल पर बैठे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि वे चार वर्ष से स्टाफ नर्स, ओटी टेक्निशियन,इलेक्ट्रीशियन, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, डाटा एंट्री ऑपरेटर, रजिस्ट्रेशन क्लर्क, एमआरडी क्लर्क, स्टोर कीपर और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में काम कर रहे हैं। इस दौरान उनके वेतन में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की गई। अब 30सितंबर को उनकी कार्य अवधि समाप्त हो रही है। इसे से वे डरे सहमे हैं। उनके सिर पर बेरोजगारी की तलवार लटक रही है।
पत्र देकर की यह मांग
हड़ताली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश हेल्थ परियोजना के अपर निदेशक को प्रेषित पत्र में मांग की है कि बीते चार वर्ष से कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का विभाग के अन्य परियोजनाओं में समायोजन कर अनुबंध का विस्तार किया जाये। जिससे कर्मचारी और उनके परिवार को आर्थिक तंगी और भुखमरी से बचाया जा सके। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि बीती 12सितंबर को प्रेषित पत्र का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। हालांकि उस पत्र में चेताया गया था कि अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया गया। तो वह16सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।
Published on:
17 Sept 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
