
इस नवरात्रि पर इन संदेशों के साथ आप अपनों को भेजिए शुभकामना संदेश और दीजिए शारदीय नवरात्रि की बधाई
गाजियाबाद।Happy Navratri 2018 Shardiya Navratri whatsapp Message Facebook
शारदीय नवरात्र 10 October से शुरू हो रहा है और 18 October को नवमी है। नौ दिन तक मां की श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा की जाती है। नवरात्रि शुरू होते ही लोग अपने दोस्त यार रिश्तेदार आदि को नवरात्रि की शुभकामना और बधाई भी देते हैं। इसके लिए लोग अब Navratri Quotes, Navratri Message , एसएमएस (SMS) , वॉट्सएप ( WhatsApp ) , फेसबुक ( FaceBook) मैसेज आदि सर्च करने लगे हैं। आप भी अपनों को इन कोटेसंस लाइनों और दोहों के जरिए बधाई दे सकते हैं।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शारदीय नवरात्रि की बधाई Happy Navratri
.............................................
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
......................................................…
आपकी हर इच्छा हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं मां दुर्गा से विनती कि
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी नवरात्रि... Happy Navratri
...........................................................…
मां दुर्गा आईं आपके द्वार
करके सोलह श्रृंगार
जीवन में आपके कभी न आए हार
सुखी रहे हमेशा आपका परिवार
हैप्पी नवरात्रि…नवरात्रि की शुभकामना
..............................................…
पग पग में फूल खिलें
खुशियां आपको इतनी सारी मिलें
कभी न हो दुखों का सामना
यही है आपको नवरात्रि की शुभकामना
नवरात्रि की शुभकामनाएं…
.....................................................…
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।
……………………………..
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रौशन जीवन मेरा
तुझ बिन कौन यहां है मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
शुभ नवरात्रि
……………………………
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शुभ नवरात्रि
Updated on:
09 Oct 2018 09:01 am
Published on:
06 Oct 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
