
Happy New Year 2022 Songs : नए साल के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बस कुछ ही घंटे बाद 2022 की शुरुआत हो जाएगी। नए साल की पार्टी हो और डांस-गाने की मस्ती न हो, ऐसा नहीं हो सकता है। इसलिए सभी ने डांस मस्ती के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां की हैं। नए साल के जश्न में भी कोरोना के चलते देर रात की पार्टियों पर भले ही प्रतिबंध लग गया हो, लेकिन युवाओं ने घर में ही पार्टी मनाने की तैयारी की है। सभी लोग नए साल का जश्न मनाने को लेकर उत्साहित हैं, ताकि जोश, जज्बे और जुनून के साथ नए साल का स्वागत कर सकें। अगर आप भी नए साल पर धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपकी पार्टी में हमारे सुझाए गए 2021 के ये टॉप फाइव गाने (New Year Top Five Song) धमाल मचा सकते हैं। बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने इस साल बेहद लोकप्रिय हैं।
नदियों पार (Nadiyon Paar)
जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म रूही का गाना नदियों पार (Nadiyon Paar Song) सजन डा थान इन दिनों काफी धूम मचा रहा है। जाह्नवी कपूर के इस गाने पर किए गए हुक स्टेप्स लोगों के बीच पॉपुलर हुए थे। यह गाना आपकी पार्टी में चार चांद लगा देगा। इस गाने पर हर कोई थिरकने को मजबूर हो जाएगा। इस आप जरूर न्यू ईयर पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल करना चाहेंगे।
परम सुंदरी (Param Sundri)
फिल्म मिमी का गाना परम सुंदरी गाना (Param Sundri Song) आजकल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। श्रेया घोषाल का ये गाना आपकी पार्टी में भी जबरदस्त धमाल मचा सकता है। कृति सेनन के हुक स्टेप्स को पार्टी में आजमा कर आप धमान मचा सकते हैं। इस गाने को भी आप अपनी न्यू ईयर पार्टी का हिस्सा जरूर बनाना चाहेंगे।
जुगनू (Jugnu)
बादशाह का नया गाना जुगनू गाना (Jugnu Song) आपकी पार्टी में धूम मचा सकता है। निकिता गांधी ने जुगनू गाने पर कुछ अच्छे स्टेप्स दिखाए हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां तक जुगनू पर थिरकने को मजबूर हुई हैं। इसलिए इस गाने को भी पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल करना बेहद जरूरी है।
सखियां 2.0 (Sakhiyan 2.0)
सखियां 2.0 गाने (Sakhiyan 2.0 Song) को जारा खान और मनिंदर बुट्टर ने अपनी आवाज दी है। इसे अक्षय कुमार और वाणी कपूर पर फिल्माया गया है। ये सबसे ट्रेंडिंग पार्टी सांग्स में शुमार है। यह गाना भी आपकी न्यू ईयर पार्टी में धूम मचा कर रख देगा।
टिप-टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Paani)
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का टिप-टिप बरसा पानी आजकल बॉलीवुड में धूम मचा रहा है। इसे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। यह गाना भी आपकी न्यू ईयर पार्टी में रंग जमा सकता है।
Published on:
31 Dec 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
