
नोएडा। शहर में शाम को आई तेज आंधी (rain and storm) के साथ बारिश ने काफी तबाही मचाई है। सड़कों पर काफी सारे पेड़ गिर गए, जिनसे यातायात बाधित हुआ। वहीं डीएनडी पर लगा एक बड़ा होर्डिंग गिर जाने से डीएनडी पर लंबा जाम लग गया। इसके अलावा सेक्टर 14ए के पास एक पेड़ भी गिर जाने से सड़क जाम हुई। इसके अलावा सेक्टर 18 के अंडर पास में तेज बारिश के कारण बारिश (rain) का पानी भर गया। जिससे भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश
आंधी के कारण कई सेक्टरों की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई। हालांकि नोएडा प्राधिकरण ने कुछ घंटों के भीतर ही सड़कों से पेड़, होर्डिंग आदि हटवाकर सड़कों को खोलने का काम किया। दरअसल, आंधी के गुजर जाने के बाद नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी पर लगे होर्डिंग सड़कों पर धराशाई हो गए। जिसके कारण डीएनडी पर पूरी तरह ट्रैफिक बाधित हो गया।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से इन होर्डिंग को हटाने का काम किया। जिससे यातायात व्यवस्था को फिर से सुचारु किया गया। ऐसा ही नजारा नोएडा की कई सड़कों पर जगह-जगह देखने को मिला. जहां पेड़ गिरने से जगह-जगह ट्रैफिक बाधित हुआ। इसके अलावा आँधी और बारिश के कारण शहर के कई सेक्टरों में विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई। कई घंटों तक बत्ती गुल हो जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिली है।
Updated on:
11 Jun 2020 09:25 am
Published on:
11 Jun 2020 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
