
heavy rainfall in up
Heavy Rainfall in UP: यूपी में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाली है। फरवरी का यह महीने मौसम के लिहाज से मिलाजुला रहा। लेकिन, एक बार फिर जाते जाते फरवरी का यह महीना प्रदेश में बारिश की बौछार देकर जाने वाली है। यानी कल 29 फरवरी को यूपी के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। वही मार्च की शुरुआत भी बारिश के साथ होने की उम्मीद है। मौसम की जानकारी देेने वाली एजेंसी स्काईमेट की लेटेेस्ट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी 29 फरवरी और 2-3 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
स्काईमेट के अनुसार, एक बार फिर दो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो गए हैं और इसकी वजह से पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। और यह बर्फबारी अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 2 और 3 मार्च को अपनी पूरी तीव्रता पर होगा। इसकी वजह से अरब सागर से आने वाली हवा और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के वजह से वेदर एक्टिविटी के कारण यूपी समेत उत्तर भारत में बारिश की पूरी संभावना है। साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
Published on:
28 Feb 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
