25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदोही टेंट अग्निकांड के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, पूजा समितियों को नोटिस जारी

दशहरा के पर्व के चलते नोएडा पुलिस और फायर डिपार्टमेंट हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में सभी पूजा समितियों को नोटिस जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च भी किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Oct 05, 2022

high_alert_in_noida_after_bhadohi_tent_fire_notice_issued_to_worship_committees.jpg

High alert in Noida after Bhadohi tent fire notice issued to worship committees

पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मां दुर्गा पंडाल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था, जिसमे 42 लोग झुलस गए थे। इस घटना से सबक लेते हुए नोएडा में फायर डिपार्टमेंट और पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। शहर में कोई हादसा न होने पाए इसके लिए इसी कड़ी में सभी पूजा समितियों को नोटिस जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं खुद शहर की पुलिस फोर्स और फायर डिपार्टमेंट की टीम लगातार पंडालों को क्रॉस चेक भी कर रही है।

आयोजनों में ऐहतियात बरते जा रहे

बता दें कि शारदीय नवरात्र के बाद आज यानी बुधवार को विजयदशमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा के लोगों में भी दशहरा को लेकर उतसाह है। आज ही के दिन अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है। जिसके चलते शहर में 8 दिन पहले से ही मेला सज जाता है और कई तरह के आयोजन होते हैं। ऐसे में यहां एकत्रित भीड़ के बीच कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरे ऐहतियात बरते जा रहे है।

यह भी पढ़े - अलीगढ़ में खास होगी दीवाली, इस दिन से नुमाइश मैदान में लगेगा आतिशबाजी का बाजार

शहर में 70 पूजा पंडाल बनाए गए

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष द्विवेदी के मुताबिक, नोएडा शहर में 70 प्रमुख पूजा पंडाल बनाए गए हैं। उन सभी जगहों की निगरानी के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर सभी पूजा समितियों को नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में फायर और सेफ्टी से जुड़े उपकरणों को दुरुस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सेक्टर-62, नोएडा स्टेडियम, कालीबाड़ी दुर्गा पूजा पंडाल में ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में वहां ज्यादा गश्त बढ़ाई गई है।

झूलों व फूड स्टाॅल्स की सघन चेकिंग

एडिशनल कमिश्नर ने आगे कहा कि नोएडा में छोटी से लेकर बड़ी पूजा समितियों को मिलाकर कुल 70 जगहों पर पूजा, जागरण और मां दुर्गा के पंडाल को लगाया गया है। इसके अलावा शहर की कई सोसाइटी भी दशहरा पर्व को लेकर कई आयोजन कर रही हैं। सेक्टर-62 स्थित पार्क में, नोएडा स्टेडियम, कालीबाड़ी दुर्गा पूजा पंडाल सेक्टर-26 में सबसे भव्य आयोजन किया जा रहा है और ज़्यादातर लोग यहीं मेला देखने पहुंच रहे हैं। ऐसे में खास तौर से मेले के झूलों व फूड स्टाॅल्स की सघन चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े - इस 6 महीने की बच्ची को उसके ही परिवार वाले भेजना चाहते हैं जेल, जानें क्यों