ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी मौजूदा समय में जानी मानी सूनिवर्सिटी बन चुकी है। पिछले नौ-दस सालों में इस यूनिवर्सिटी ने अपनी खास पहचाान बना ली है। नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में इस यूनिवर्सिटी का टाॅप की यूनिवर्सिटी में लिया जाने लगा है। एंट्रेस एग्जाम के बाद एडमीशन देने वाली इस यूनिवर्सिटी में हर साल एडमीशन की मारामारी रहती है। मौजूदा समय में इस यूनिवर्सिटी में एडमीशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस यूनिवर्सिटी के बारे में...
2008 में हुर्इ शुरूआत
गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी की शुरूआत वर्ष 2008 में हुर्इ थी। इस यूनिवर्सिटी का निर्माण यूपी की तत्कालिक सीएम मायावती ने कराया था। करीब 511 एकड़ में फैली इस यूनिवर्सिटी को बनाने में 1200 करोड़ रुपयों का बजट खर्च हुआ था। जानकारों की मानें तो राज्य सरकार के आधीन यूपी में जिनती भी यूनिवर्सिटी रन कर रही है उनमें से गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी सबसे बेहतरीन है। यहां क पढ़ार्इ आैर माहौल दोनों ही बच्चों के लिए काफी बेहतर है। आज की डेट में इस पूरी यूनिवर्सिटी का खर्च नोएडा आैर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन कर रहे हैं।
मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी में बच्चे आैर फैकल्टी
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में डिफ्रेंट- डिफ्रेंट स्ट्रीम में 3000 से 3500 बच्चे पढ़ार्इ कर रहे हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए 100 से ज्यादा की फैकल्टी है। इसका मतलब साफ है कि 30 से 35 स्टूडेंट्स पर एक टीचर पढ़ा रहा है। इस रेश्यो को काफी बेहतर माना जाता है। इससे बच्चों को पढ़ार्इ करने का बेहतर माहौल मिलता है।