10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आइए जानते हैं गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी के बारे में

गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी की शुरूआत हुर्इ थी 2008 में

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 16, 2017

GB University

GB University

नोएडा।
ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी मौजूदा समय में जानी मानी सूनिवर्सिटी बन चुकी है। पिछले नौ-दस सालों में इस यूनिवर्सिटी ने अपनी खास पहचाान बना ली है। नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में इस यूनिवर्सिटी का टाॅप की यूनिवर्सिटी में लिया जाने लगा है। एंट्रेस एग्जाम के बाद एडमीशन देने वाली इस यूनिवर्सिटी में हर साल एडमीशन की मारामारी रहती है। मौजूदा समय में इस यूनिवर्सिटी में एडमीशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस यूनिवर्सिटी के बारे में...


2008 में हुर्इ शुरूआत

गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी की शुरूआत वर्ष 2008 में हुर्इ थी। इस यूनिवर्सिटी का निर्माण यूपी की तत्कालिक सीएम मायावती ने कराया था। करीब 511 एकड़ में फैली इस यूनिवर्सिटी को बनाने में 1200 करोड़ रुपयों का बजट खर्च हुआ था। जानकारों की मानें तो राज्य सरकार के आधीन यूपी में जिनती भी यूनिवर्सिटी रन कर रही है उनमें से गौतमबुद्घ यूनिवर्सिटी सबसे बेहतरीन है। यहां क पढ़ार्इ आैर माहौल दोनों ही बच्चों के लिए काफी बेहतर है। आज की डेट में इस पूरी यूनिवर्सिटी का खर्च नोएडा आैर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वहन कर रहे हैं।


मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी में बच्चे आैर फैकल्टी

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में डिफ्रेंट- डिफ्रेंट स्ट्रीम में 3000 से 3500 बच्चे पढ़ार्इ कर रहे हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए 100 से ज्यादा की फैकल्टी है। इसका मतलब साफ है कि 30 से 35 स्टूडेंट्स पर एक टीचर पढ़ा रहा है। इस रेश्यो को काफी बेहतर माना जाता है। इससे बच्चों को पढ़ार्इ करने का बेहतर माहौल मिलता है।


कैंपस में बने हुए हैं आठ स्कूल

- स्कूल आॅफ मैनेज्मेंट

- स्कूल आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी

- स्कूल आॅफ इंफोर्मेशन एंड कंयूनिकेशन टेक्नोलाॅजी

- स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग

- स्कूल आॅफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज

- स्कूल आॅफ वोकेशनल स्टडीज एंड अप्लाइड साइंसेज

- स्कूल आॅफ लाॅ, जस्टिस एंड गवर्नेंस

- स्कूल आॅफ बुद्घिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशन


8 स्कूलों में चलाए जाते हैं 60 कोर्स

स्कूल आॅफ मैनेज्मेंटः
इंटीग्रेटिड डुअल डिग्री प्रोग्म बीबीए-एमबीए, एमबीए, एमबीए टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीएचडी बिजनेस मैनेज्मेंट।


स्कूल आॅफ बायोटेक्नोलाॅजीः
इंटीग्रेटिड डुअल डिग्री प्रोग्म बीटेक-एमटेक-एमबीए, एमटेक बायोटेक दो साल, पीएचडी बायोटेक्नोलाॅजी।

संबंधित खबरें



स्कूल आॅफ इंफोर्मेशन एंड कंयूनिकेशन टेक्नोलाॅजीः
इस स्कूल में 6 कोर्स चल रहे हैं। जिनके बारे में आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


स्कूल आॅफ इंजीनियरिंगः
इस स्कूल में इंटीग्रेटिड डुअल डिग्री प्रोग्म से लेकर सिविल इंजीनियरिंग तक 15 कोर्स चल रहे हैं।


स्कूल आॅफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेजः
इस स्कूल में मास्टर डिग्री से लेकर एमफिल तक के 12 प्रोग्राम है।


स्कूल आॅफ वोकेशनल स्टडीज एंड अप्लाइड साइंसेजः
इस स्कूल में इंटीग्रेटिड डुअल डिग्री प्रोग्म के साथ 11 कोर्स में पढ़ार्इ होती है। जिनकी जानकारी आैर कोर्स स्ट्रक्चर वेबसाइट पर जाकर मिल जाएगा।


स्कूल आॅफ लाॅ, जस्टिस एंड गवर्नेंसः
इंटीग्रेटिड डुअल डिग्री प्रोग्म बीए एलएलबी, इंटीग्रेटिड डुअल डिग्री प्रोग्म बीबीए एलएलबी, एलएलएम अौर पीएचडी इन लाॅ।


स्कूल आॅफ बुद्घिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशनः
बीए आॅनर्स-एमए बुद्घिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशन, एमए बुद्घिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशन, एमफिल एमए बुद्घिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशन, पीएचडी एमए बुद्घिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशन।