26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Knowledge@patrika: होटल के कमरे, ट्रायल रूम या बाथरूम में लगे Hidden Camera का ऐसे लगाएं पता

Highlights आसानी से होटल या ट्रायल रूम में छिपे हुए कैमरों की करें पहचान सबसे पहले ट्रायल रूम में लगे शीशे की करें जांच ऐप की मदद से भी पता कर सकते हैं हिडन कैमरों के बारे में

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Sep 08, 2019

hidden-camera_1.jpg

नोएडा. शोरूम के ट्रायल रूम और होटल के कमरों में हिडन कैमरे (Hidden Camera) लगे होना आम हो चुका है। इसके जरिये कुछ लोग महिलाओं के वीडियो बना लेते हैं और उनके निजता के अधिकार से खिलवाड़ करते हैं। इसलिए इस हाईटेक युग में आपको भी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि आप भी सुरक्षित रह सकें। आज हम आपको जागरूक करते हुए बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से होटल या ट्रायल रूम में छिपे हुए कैमरों की पहचान कर सकते हैं।


सबसे पहले करें शीशों की जांच

साइबर एक्सपर्ट किशलय चौधरी कहते हैं कि किसी भी होटल या शोरूम के ट्रायल रूम में जाते ही सबसे पहले वहां लगे शीशों की जांच जरूर करें। इसके लिए आप सबसे पहले वहां लगे शीशे पर एक उंगली रखें। उंगली रखने के बाद देंखे कि उंगली के बीच गैप तो नहीं है। अगर गैप है तो जान लें कि वहां कोई कैमरा नहीं है। वहीं अगर उंगली व शीशे में दिख रही उंगली के बीच कोई गैप नहीं है और उंगली एक-दूसरे से जुड़ी नजर आ रही है तो समझ जाएं कि आप पर कैमरे से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा शीशे के किनारों को भी अच्छी तरह चेक कर लें।

यह भी पढ़ें- Knowledge@Patrika: DL या गाड़ी के कागज नहीं दिखाने पर तुरंत चालान नहीं कर सकती Traffic Police, जानिए अपने अधिकार

मोबाइल को नेटवर्क भी जरूर चेक करें

एक्सपर्ट का मानना है कि शोरूम के ट्रायल रूम, बाथरूम या होटल में जाकर एक बार अपने मोबाइल का नेटवर्क जरूर चेक करें। अगर वहां जाते ही आपके मोबाइल का नेटवर्क चला जाए या किसी को काॅल नहीं लगे तो समझ जाएं कि वहां हिडन कैमरा लगा है।

अंधेरे में देखें हरी या लाल लाइट

बाजार में आजकर इस तरह के कैमरे भी आ रहे हैं, जो एक्टिविटी ट्रैक से ऑन हो जाते हैं। उन्हें कभी ऑन-ऑफ नहीं करना पड़ता है। ऑन होने पर इन कैमरों से एक आवाज आती है। इसलिए बीप या वाइब्रेशन जैसी आवाज को ध्यान से सुनें। वहीं ट्रायल रूम में कपड़े चेंज करने से पहले वहां लगी लाइटें बुझा दें। इसके बाद ध्यान से सब तरफ देखें कि कहीं हरी या लाल बत्ती तो नहीं नजर आ रही है। यह लाइट कैमरे की भी हो सकती है। इसके अलावा चार्जिंग के सॉकेट, नल की टोंटी, एग्‍जॉस्ट फैन, शॉवर, वॉशबेसिन की टोंटी पर भी नजर रखें।

हमेशा रहें सतर्क

बता दें कि मार्केट में इस तरह के हैंगर, हुक, बटन, पेन, जूते, कैप, चश्मे, बेल्ट आ रहे हैं, जिनमें हिडन कैमरे लगे होते हैं। इनका लेंस इतना छोटा सा होता है कि पहली बार में कुछ पता नहीं चल पाता है। इसलिए हमेशा सतर्क रहे और इस तरह की वस्तुओं का ध्यान रखें। इसके अलावा गूगल के प्ले स्टोर पर भी कई ऐसे ऐप हैं, जिनकी सहायता से हिडेन कैमराें को पकड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Knowledge@patrika: DL और RC पास न होने पर भी ट्रैफिक पुलिस नहीं काट पाएगी आपका चालान, बस करना होगा ये काम