17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: अब ऐसे घर बैठे आसानी से बनवाएं जन्म प्रमाण पत्र

जानिये, जन्म प्रमाण पत्र के लिए कैसे करें ऑनलाइन और आॅफलाइन आवेदन

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jan 17, 2018

noida

नोएडा. अगर आप भी अपने घर में किसी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्योंकि आप अब घर बैठे भी जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की वेबसाइट crsorgi.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट पर बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर आवेदन कर आप जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर पहले लॉगइन करना होगा। उसके बाद आप इस पर बर्थ सर्टिफिकेट फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 21 दिनों के अंदर आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा और यह ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र सरकारी व प्राइवेट सभी जगह मान्य होगा। वहीं शिशु के जन्म के 21 दिनों के बाद आपको नगर निगम कार्यालय से ही जन्म प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। इसके लिए कई अन्य डॉक्यूमेंट भी लगेंगे।

ये हैं जन्म प्रमाण पत्र के महत्व

बर्थ सर्टिफिकेट यानि जन्म प्रमाण पत्र के आज के समय में बहुत महत्व है। यह प्रमाणित करता है की शिशु का जन्म कहां हुआ है, उसके माता-पिता कौन है और कहां के निवासी हैं। जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत शिशु के स्कूल में दाखिला कराने, पासपोर्ट बनवाने इत्यादि के लिए पड़ती है।

ऑफलाइन कैसे करें अप्लाई?

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रार के पास से जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म लेना होगा। उसे भरकर स्थानीय अधिकारियों को जन्म के 21 दिन के अंदर जमा करना होगा। इसी के बाद सरकारी अधिकारी संबंधित अस्पताल से शिशु के जन्म की पुष्टि करके मां-बाप को शिशु का जन्म प्रमाण पत्र भेज देते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए देनी होगी ये जानकारी

शिशु का नाम
पिता का नाम
मां का नाम
जन्म स्थल
जन्म तिथि

माता-पिता का स्थायी निवास

जन्म के 21 दिन बाद कैसे करें आवेदन

अगर शिशु की जन्मतिथि उसके जन्म के 21 दिनों में पंजीकृत नहीं की गई है तो शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और इसमें अधिक समय लगता है। इसके लिए आपके उपर दी गई जानकारी के साथ-साथ सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा लिखित पत्र भी जमा कराना पड़ता है।

गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। इसके लिए हर जगह लोगों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और आवेदन करने के 21 दिन के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।