18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity bill reduce trick : इस आसान ट्रिक से बढ़ जाएगी पंखे-कूलर की रफ्तार और घटेगा बिजली बिल

Electricity bill reduce trick : घर में पुराना पंखा या कूलर तेज हवा नहीं दे रहा है तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना इलेक्ट्रिशियन खुद ही पंखे की स्पीड बढ़ा (Fan speed high) सकते हैं। इस तकनीक से न केवल स्पीड बढ़ेगी, बल्कि घर का बिजली बिल भी कम (Reduce electricity bill) हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Mar 19, 2022

how-to-increase-fan-speed-and-reduce-electricity-bill.jpg

Electricity bill reduce trick : इस आसान ट्रिक से बढ़ जाएगी पंखे-कूलर की रफ्तार और घटेगा बिजली बिल।

Electricity bill reduce trick : भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। आसमान से आग बरस रही है। लेकिन, घरों में पुराने पंखे और कूलर की रफ्तार काफी धीमी होने के कारण हवा (Fan air) नहीं मिल रही है। गर्मियों में यह समस्या आम है। अगर आपको भी यह महसूस हो रहा है कि आपका पंखा कम हवा फेंक रहा है और बिजली की यूनिट बराबर खर्च हो रही हैं तो इस पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। इसलिए गर्मियों में सभी इलेक्ट्रिक सामानों को भी दुरुस्त करना जरूरी है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी विशेष ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न केवल आप एक मिनट में पुराने पंखे की रफ्तार बढ़ा (Fan speed high) सकते हैं, बल्कि इसके साथ ही बिजली का बिल भी कम ( How to reduce electricity bill) कर सकते हैं।

आपका पुराना पंखा ठीक से हवा नहीं दे रहा है तो इससे अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप बिना किसी इलेक्ट्रिशियन की मदद के खुद ही अपने पंखे की स्पीड तेज कर सकते हैं। इसमें आपका एक भी रुपया खर्च नहीं होगा। आज हम ऐसा ही तरीका बता रहे हैं, जिसमें आप बगैर खर्च पंखे की स्पीड बढ़ाने के साथ बिजली बिल (Electricity bill) भी कम कर पाएंगे। पंखे-कूलर के जानकारों के अनुसार, कोई भी पंखा कम दाब उत्पन्न करते हुए हवा को प्रवाहित करता है। ये तरीका हवा काे काटने और उसे एक दिशा में प्रवाहित करने का है। इसी कारण पंखे के ब्लेड के आगे का हिस्सा नुकीला और घुमावदार होता है।

यह भी पढ़ें- Remote Control Ceiling Fan: रिमोट से चलते हैं यह फैन, बिजली की बचत के साथ रूम को देंगे शानदार लुक

पंखा-कूलर और एसी के ब्लोअर पर भी लागू होता है ये नियम

जानकारों का कहना है कि पंखा के ब्लेड हवा काे काटते हैं, लेकिन धूल-मिट्टी के कारण नुकीले हिस्से पर परत बनकर जम जाती है। जैसे-जैसे धूल-मिट्टी पंखुड़ियों के आगे के हिस्से पर जमा होती है, वैसे ही पंखा भारी चलने लगता है। इस तरह पंखे को हवा काटने में परेशानी होती है और पंखे की मोटर पर लोड बढ़ना शुरू हो जाता है। इसी वजह से पंखे की रफ्तार धीमी हो जाती है। इसके साथ ही पंखे की मोटर पर लोड बढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है और बिजली बिल बढ़ जाता है। ये सिद्धांत सभी प्रकार के पंखों पर लागू है। चाहे वह छत का हाे, टेबिल फैन हो, कूलर हो या फिर एसी का ब्लोअर हो।

यह भी पढ़ें- रेलवे का नया आदेश जारी ट्रेनों में 21 मार्च से मिलेंगे बेडरोल और कंबल

ऐसे कम आएगा बिजली बिल

पुराने पंखों की रफ्तार बढ़ाने के लिए आपको किसी इलेक्ट्रिशियन की जरूरत नहीं है। आप खुद भी ये कार्य आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पंखे के ब्लेड के आगे के हिस्से एक गीले कपड़े से साफ कीजिए। हालांकि ये ध्यान जरूर रखें की ब्लेड पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़े। दबाव पड़ने से ब्लेड मुड़ सकते हैं और उनका अलाइनमेंट खराब हो सकता है। इसलिए धीरे-धीरे ब्लेड को साफ करें। जब पंखे के ब्लेड पूरी तरफ साफ हो जाएं तो आप स्विच ऑन करने पर देखेंगे कि पंखे की रफ्तार बढ़ चुकी है। इसके साथ ही आवाज भी कम हो जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत पंखे की मोटर पर कम लोड पड़ेगा और आपका बिजली बिल भी कम आएगा।