
पत्नी को बहला फुसलाकर जंगल में ले गया युवक, तभी लहुलुहान महिला की निकल गई चीख
बिजनौर। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद भले ही पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए हो। लेकिन क्राइम अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से क्राइम की खबरें आती रहती हैं। वहीं अब ऐसा ही एक मामला बिजनौर जिले का सामने आया है। जिसमें एक युवक अपनी पत्नी को जंगल में ले गया और वहां जाकर उसपर चाकू से हमला कर फरार हो गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल, मामला जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के मलकपुर का है। जहां के जंगल में एक महिला को उसके ही पति ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया है। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां के महिला अस्पताल में डॉक्टर की देख रेख में उसका इलाज चल रहा है।
महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति ही उसे बहला फुसलाकर जंगल लाया और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतारना चाहा। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित घायल महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार पति की तलाश में जुट गई है।
सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया कि स्योहारा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी आसिफ नाम के युवक के साथ हुई थी। किसी बात को लेकर इन दोनों में काफी समय से विवाद चला आ रहा था। आरोपी आसिफ ने शनिवार सुबह अपनी पत्नी को किसी बहाने से बुलाकर मलकपुर के जंगल में ले गया और अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर वहां से फरार हो गया। गंभीर हालत में पुलिस ने महिला को इलाज में भर्ती कराया है। महिला का इलाज चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पत्नी की हत्या के प्रयास का का कारण सामने निकलकर आएगा।
Published on:
02 Jun 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
