28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC की पॉलिसी के पैसे से शादी करने के लिए शख्स ने रची ऐसी साजिश कि सभी रह गए हक्के-बक्के

पुलिस को ट्रेन में मिली थी महिला की लाश, अब हुआ मामले का खुलासा तो सभी रह गए दंग।

2 min read
Google source verification

मुरादाबाद। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे से महिला की लाश मिलने की गुत्थी रेलवे पुलिस ने सुलझा ली है। ट्रेन में मिले शव के मामले को शुरुआत में पुलिस ने डकैती का सामान्य मामला माना था, लेकिन मामला कुछ और निकला। महिला के पति ने उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब पति ही हत्यारोपी निकला। पति ने एलआईसी पॉलिसी के पैसे के लिए महिला की हत्या करने की बात कबूल की है।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार में सामने आया अब यह बड़ा घोटाला, सभी रह गए हक्के-बक्के

दरअसल हत्यारोपी की योजना एलआईसी से मिलने वाले पैसे से दोबारा शादी करने की थी। हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान गोरखपुर के रहने वाले अब्दुल हाकिम अंसारी (52) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह और आपसी भरोसे में आई कमी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में और छानबीन करने के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें-एडीएम की पत्नी ने रिटायर्ड कर्नल पर किया था ये कमेंट, फिर हुआ विवाद

डीसीपी (रेलवेज) दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, 7 जुलाई को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन के कोच से करीब 40 साल की एक महिला की लाश बरामद की गई थी। महिला की पहचान का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की कई टीमें महिला की शिनाख्त करने में जुट गईं। 23 जुलाई को महिला की पहचान मेशर जहां के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि लाश की शिनाख्त खुद महिला के पति ने ही की थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी 6 जुलाई को उसे बिना बताए घर से कहीं चली गई थी, जिसके बाद 7 जुलाई को उसने उत्तम नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों की शादी 6 साल पहले हुई थी, इसलिए मामले की जांच के लिए द्वारका जिले के तहसीलदार को भी सूचना दी गई, जिन्होंने सीआरपीसी के सेक्शन-176 के तहत मामले की तहकीकात करने की अनुमति पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें-ट्रक और पिकअप वाहन की भिडन्त, एक दर्जन से अधिक घायल,एक महिला की मौत

25 जुलाई को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद महिला की लाश परिजनों के हवाले कर दी। 7 अगस्त को डॉक्टरों से मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह पता चला कि गला घोट कर महिला की हत्या की गई थी। इस आधार पर तहसीलदार ने पुलिस को आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा, जिसके बाद पुरानी दिल्ली स्थित रेलवे पुलिस थाने में इस बाबत मर्डर केस दर्ज कर डीसीपी की निगरानी में रेलवे पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।

यह भी देखें-पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला के पति हाकिम अंसारी ने अपना घर कहीं और शिफ्ट कर लिया है। महिला के परिजनों ने भी हाकिम पर शक जताया था। इस आधार पर पुलिस ने हाकिम की निगरानी शुरू की। पुलिस ने उसके मूवमेंट और उसकी कॉल डिटेल्स के रिकॉर्ड खंगाले। पुलिस पूछताछ में हाकिम टूट गया और उसने एलआईसी के पैसों के लिए पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली।