
साउथ की ये महिला आईएएस काम ही नहीं सोशल मीडिया पर भी है सुपरहिट, फोटो ही नहीं पोस्ट भी हो जाती है वायरल
नोएडा. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हों या क्रिकेटर इन सभी कमेंट या वीडियो का फेंस को खासा इंतजार रहता है, लेकिन इनके अलावा कुछ बड़े अधिकारी भी हैं, जिनके कमेंट का सोशल मीडिया में खासा क्रेज है। इनमें से ही एक हैं आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला। बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ की डीएम रह चुकीं बी. चंद्रकला भले ही अब केंद्र सरकार में उपसचिव, पेयजल के पद पर तैनात हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई है। उनकी लाेकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब भी वे फेसबुक पर गुड माॅर्निंग लिखती हैं तो उन्हें लाखों लाइक मिलते हैं। वहीं हाल ही में बी चंद्रकला ने मेट्रो वाली एक सेल्फी फेसबुक पर शेयर की थी। उनके सेल्फी शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर में जिलाधिकारी रहते हुए बी. चंद्रकला चर्चा में आईं थीं। इसके बाद बिजनौर और मेरठ की तैनाती के दौरान भी उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही। जनता के साथ बेहतर और संयमित व्यवहार जहां उनकी पहचान रहा, तो वहीं कड़ी कार्रवाई के लिए भी वे बेहद चर्चित रहीं। बता दें कि बी. चंद्रकला ने बुलंदशहर में डीएम रहते हुए भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद बिजनौर में भी उन्होंने खुले में शौच और स्वच्छता अभियान पर खूब काम किया। इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि हाल ही में आईएएस बी. चंद्रकला की मेट्रो वाली सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वे मेट्रो में खड़े होकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। दरअसल, बी. चंद्रकला ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को अब तक 76 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने उस पर कमेंट भी किया है। वहीं, 2,600 से ज्यादा लोग उनकी इस तस्वीर को शेयर कर चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईएएस होते हुए भी उनके 85 लाख फॉलोअर हैं।
Published on:
09 Dec 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
