
मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम में बड़े बदलाव की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी भारत के ऊपर बने चक्रीय परिसंचरण तंत्रों के कारण यह सक्रिय मौसम प्रणाली बनी हुई है। इसके चलते दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में लगातार बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने केरल तमिलनाडु और माह में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही ये भी बताया है कि यूपी में कब तक बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। 21 से 25 नवंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसकी वजह से कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभों के असर से उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावन है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी हरियाणा में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। साथ ही, मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी धाराओं में एक चक्रवात भी सक्रिय है, जिसका अक्ष समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर 82° पूर्वी देशांतर के साथ 33° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है। यह चक्रवात पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है।
Updated on:
10 Nov 2025 06:20 pm
Published on:
10 Nov 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
