IMD Weather Forecast: यूपी में मौसम विभाग ने मानसून की स्थिति को देखते हुए एक बर फिर से पूर्वी यूपी के 25 जिलों में भीषण बारिश और मेघगर्जन को लेकर चेतावनी जारी की है।
Imd weather forecast /strong>: यूपी में एक बार फिर से मानसून मेहरबान होता दिख रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मानसून की सक्रियता कमजोर होने से जुलाई महीने में जितनी बारिश की उम्मीद थी, उतनी नहीं हो पाई। लेकिन, अब प्रदेश में एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 घंटे में यूपी के 21 जिलों में येलो अलर्ट और 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि यूपी में एक बार फिर से मानसून की स्थिति अनुकूल हो रही है। प्रदेश के 25 जिलों में आज अगले 3 घंटे के भीतर अच्छी बारिश होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत ही काले बादलों के डेरे से हुई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यूपी के औरैया, रायबरेली, संतकबीर नगर, वाराणसी, बांदा, झांसी, जलौन, गाजीपुर, चंदौली, अमेठी, प्रतापगढ़, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर, महोबा, फतेहपुर, ललितपुर, हमीरपुर, इटावा, कौशांबी, जौनपुर, सोनभद्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चित्रकूट, बलरामपुर, प्रयागराज और मिर्जापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।