
नोएडा। कैराना उपचुनाव से ठीक पहले एक फोटो ने राजनीतिक गलियाराें में हलचल मचा दी है। यह फोटो यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष और भाजपा के खिलाफ हमेशा बयानबाजी करने वाले इमरान मसूद की है। उनकी फोटो आई भी है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तरह-तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जाने लगे। इसको लेकर जब इमरान मसूद से बात की गई तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।
यह भी पढ़ें:आजम खान का योगी सरकार पर तंज- ये है राम राज्य की सरकार
क्या है मामला
दरअसल, कैराना उपचुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले शामली, मुजफ्फरनगर आैर सहारनपुर के वाट्सग्रुपाें पर यह फोटो शेयर हुई ताे राजनीतिक गलियाराें में हलचल मच गई। इस फाेटाे में इमरान मसूद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के साथ दिख रहे हैं। यह फाेटाे तेजी से वायरल हुई। इसके बाद फेसबुक से लेकर वाट्सऐप ग्रुपाें पर चर्चा का दौर चल पड़ा। कैराना उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की घाेषणा हाेने से पहले इमरान मसूद रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन का अंदरखाने विराेध कर रहे थे। एेसे में यह फाेटाे सामने आते ही चर्चाआें का बाजार गरम हाे गया। बात कांग्रेसियों के ग्रुप में पहुंची तो और भी हड़कंप मच गया। इसके बाद इमरान मसूद के फोन की घंटी बजने लगी।
यह भी पढ़ें: आज भूलकर भी न खरीदें ये 8 वस्तुएं, नहीं तो बनेंगे शनि के कोप का भाजन
फोटो सामने आने के बाद ऐसा रहा मसूद का रिएक्शन
फोटो सामने आने के बाद पहले तो इमरान मसूद भी चौंक गए। बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह साजिश रची गई है। फिर वह आनन-फानन में एसएसपी बबलू कुमार के पास पहुंचे आैर मामले की जानकारी दी। उन्होंने एसएसपी से ये फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका पता लगाने आैर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने भी थाना प्रभारी काे मामले की जांच साैंपते हुए उचित कार्रवाई किए जाने को कहा।
क्या कहते हैं इमरान मसूद
इस बारे में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद का कहना है कि यह किसी की शरारत है। उन्हें बदनाम करने के लिए फोटो में छेड़छाड़ कर फेक फोटो बनाई गई है। वह भाजपा विराेधी थे, भाजपा विराेधी हैं आैर भाजपा विराेधी रहेंगे। उन्हें बदनाम करने के लिए सोची समझी साजिश के तहत इस तरह की फर्जी फाेटाे वायरल की गई है। उनका कहना है कि ऐसा करने वाले को कानूनी रूप से सजा दिलवाएंगे।
Published on:
12 May 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
