
IRCTC ticket booking new rules : रेल यात्री ध्यान दें... आईआरसीटीसी ने बदल दिया टिकट बुक करने का प्रोसेस, जानें नए नियम।
IRCTC ticket booking new rules : रेल यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। आईआरसीटीसी ने ऐप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करने के नियम बदल दिए है। अब नए नियम के तहत आईआरसीटीसी के करोड़ों यूजर्स को अपना ऑनलाइन अकाउंट वेरिफाई कराना अनिवार्य होगा। नए नियम के तहत ई-मेल आईडी और मोबाइल वेरिफिकेशन के बगैर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो सकेगा। अगर आप भी आईआरसीटीसी के यूजर हैं तो नीचे बताए टिप्स को फॉलो कर आसानी से अपने अकाउंट को वरेफाई कर सकते हैं।
दरअसल, भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कुछ परिवर्तन किया है। अब यूजर्स के लिए टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन करना आवश्यक होगा। इसके बगैर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो सकेगा। यह नियम उन यूजर्स के लिए लागू होगा, जिन्होंने कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक ऐप या फिर वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन का टिकट बुक नहीं कराया है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है। इस प्रक्रिया के बाद आपको टिकट बुक करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस तरह वेरिफाई करें मोबाइल नंबर और ई-मेल
- सबसे पहले आईआरसीटीसी के ऐप या फिर वेबसाइट पर विजिट करें
- इसके बाद वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरना होगा।
- मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करें।
- वेरिफाई क्लिक करते ही मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करेंगे तो मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
- ठीक इसी तरह ई-मेल आईडी पर आए ओटीपी को दर्ज करने पर मेल आईडी वेरिफाई होगी।
- इसके बाद आप अपने अकाउंट से किसी भी ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
Published on:
11 May 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
