6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश, डीएम ने राजकीय काम में बाधा डालने वाले को चेताया

शहर से मानसून से पहले कूड़े को युद्धस्तर पर उठाने के कर्मचारियो को छुट्टी रद्द करने के निर्देश

3 min read
Google source verification
noida

यहां कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश, डीएम ने भी राजकीय काम में बाधा डालने वाले को चेताया

नोएडा। डंपिंग ग्राउंड को लेकर नोएडा के लोगों और प्राधिकरण मे चल रहा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से आलम यह है कि लगभग 15 दिनों से शहर का कूड़ा-कचरा यहां-वहां जस का तस पड़ा हुआ है। लेकिन अब जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण नें शहर के कूड़े को हटवाने के लिए कसम कस ली है। जहां नोएडा प्राधिकरण ने करीब 10 अतिरिक्त गाड़ियां लगा दी हैं वहीं मानसून से पहले कूड़े को युद्धस्तर पर उठाने के लिए कर्मचारियों की छुट्टी तक रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने के निर्देश-

दरअसल नोएडा सेक्टर 123 में डंपिंग ग्राउंड के विरोध के बाद शहर में कूड़ा उठना बंद हो गया था। कूड़ा घर की व्यवस्था नहीं होने की वजह से शहर की सड़कों और इधर-उधर कूड़ा पसरा रहा। लेकिन अब मुबारिकपुर के पास कूड़ा डालने का निर्णय लिया गया है। 27 जून से प्राधिकरण ने कूड़ा उठवाना शुरू किया। करीब एक सप्ताह तक कूड़ा नहीं उठने के कारण सड़कों पर करीब पांच हजार टन कूड़ा इकठ्ठा हो गया था। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन भी शहर से कूड़ा उठवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुबारिकपुर में कूड़ा डालने के लिए एक हाइवा पूरे दिन में दो चक्कर ही काट पा रहा है। डलाव स्थलों पर दवाओं का छिड़काव किया गया है, जिससे कूड़े में बदबू ना हो और किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है, परंतु सीईओ ने कूड़े को युद्धस्तर पर उठाने और कर्मचारियों को छुट्टी न करने के निर्देश दिए हैं। ओएसडी ने बताया कि मुबारकपुर की साईट नगर से काफी दूर है। जो गाड़ियां कूड़ा ले जाती हैं, वह प्रतिदिन दो चक्कर ही लगा पा रही हैं। इस समस्या से निबटने के लिए प्राधिकरण ने अतिरिक्त गाड़ियों का प्रबंध किया है।

कूड़ा उठाने के लिए बढ़ाई गई गाड़ियां-

प्राधिकरण के पास अभी करीब 22 हाइवा कूड़े उठाने के लिए हैं। लेकिन बीते तीन दिन में 260 गाड़ियों के जरिए नोएडा से कूड़ा उठवाकर मुबारिकपुर में फेंकवाया जा चुका है। अधिकारियों ने दावा किया कि एक सप्ताह के पूरे शहर से पड़े कूड़े को उठवा दिया जाएगा। प्रतिदिन लगभग 600 टन कूड़ा प्राधिकरण क्षेत्र में निकलता है। इसलिए पुराने बैकलॉग को समाप्त करने में थोड़ा समय लगेगा।

बारिश से पहले काम खत्म करने का लक्ष्य-

इधर शहर में मॉनसून ने भी दस्तक दे दी है। जिससे प्राधिकरण की सांसे फूल रही हैं क्योंकि जल्द से जल्द अगर कूड़ा उठाने का काम खत्म नहीं किया गया तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही बारिश में गिले कचरे से कई तरह की बीमारियां भी जन्म लेंगी।

डीएम ने प्रदर्शनकारियों को चेताया-

वहीं इस वक्त शहर की मौजूदा सबसे बड़ी समस्या पर प्रशासन भी सख्त नजर आ रहा है। नए अस्थाई डंपिंग ग्राउंड के विरोध मे उतरे लोगों को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने अवांछनीय तत्वों को चेताया और कहा कि वे प्राधिकरण के राजकीय काम में बाधा पैदा न करें। उन्होंने कहा कि अब लोगों को कूड़े की समस्या का समाधान होने देना चाहिए। लोगों के विरोध से आजिज आकर डीएम ने खुलकर बोलते हुए कहा कि शहर में कूड़े की समस्या है। उसका तत्काल समाधान निकलना जरुरी है। प्राधिकरण सेक्टर-145 के मुबारिकपुर गांव के आबादी विहीन स्थान पर अस्थाई रूप से कूड़ा डाल रहा था, लेकिन अब कुछ लोग वहां गए और काम रुकवा दिया। इस काम का विरोध करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन पर आईपीसी की धारा- 147, 149, 152, 160, 186, 189, 342, 353, 332, 504, 506, सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा-3 और आपराधिक कानून (संशोधन) 1932 की धारा-7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।