6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कचरे के ढेर पर यूपी का ये शहर, कूड़ा डंप करने के लिए नहीं मिल रही कोई जमीन

अब सेक्टर-145 में अस्थायी डम्पिंग यार्ड के भी विरोध में आए लोग, दो दर्जन गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
police

कचरे की ढ़ेर पर यूपी का ये शहर, कूड़ा डंप करने के लिए नहीं मिल रही कोई जमीन

नोएडा। प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में डंपिंग ग्राउंड का मुद्दा प्राधिकरण के गले की हड्डी बन गया है। तमाम विरोध के बाद जब प्राधिकरण में सेक्टर-145 में अस्थाई रूप से कूड़ा डालने का फैसला किया और बुधवार से यहां कूड़ा डालना भी शुरू किया था, लेकिन वहां भी इसका जोरदार विरोध किया गया। जिसमें विरोध कर रहे वालों के साथ पुलिस और अफसरों से झड़प भी हुई। आखिरकार पुलिस ने दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़ें: पीएम के इमरजेंसी पर दिए बयान पर भड़के आजम खान, कहा-इमरजेंसी से भी भयावह आज का समय

प्राधिकरण ने अस्थाई तौर पर सेक्टर-145 के नलगढ़ा और मुबारिकपुर गांवों के पास एक खाली जमीन पर कूड़ा डालने का फैसला किया और प्राधिकरण के कूड़े से भरे ट्रकों ने कूड़ा डंप भी करना शुरू कर दिया। लेकिन किसान नेता रघुराज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और कूड़ा डालने का विरोध करने लगे। सूचना मिलते ही सूरजपुर व अन्य कोतवाली की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने वाले टस से मस नहीं हुए। इस दौरान लोगों की पुलिस और अधिकारियों के साथ काफी बहस हुई। पुलिस ने लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोबारा से कूड़ा डालने का काम शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें: अगले दो दिन में नहीं किया यह काम, तो यूपी के इस जिले में 50 फीसदी परिवारों को नहीं मिल पाएगा राशन

कूड़ा डालने का विरोध कर रहे रघुराज सिंह का कहना कि सेक्टर-145 में साल 2011 भूखंड योजना के तहत किसानों को पांच प्रतिशत भूखंड दिए जाने हैं। इसके पास ही कूड़ा डालने का काम प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है। यहां डंपिंग ग्राउंड बनने पर किसान अपने मकान नहीं बना पाएंगे। प्राधिकरण भले ही अभी इसको अस्थायी स्थान बताकर कूड़ा डाल रहा हो लेकिन आने वाले समय में इसे स्थायी बना सकता है।

ये भी पढ़ें: मस्जिद के मुतवल्ली और कांग्रेस नेता के बीच खूनी संघर्ष, कांग्रेस नेता अस्पताल में भर्ती

इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने कहा कि अभी वहां आसपास कोई आबादी नहीं है। वैसे भी प्राधिकरण यहां पर अस्थायी तौर पर कूड़ा डलवा रहा है। उन्होंने कहा कि अब इसमें अगर किसी ने दखल देने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं अभी तक शहर का पूरा कूड़ा तक नहीं उठ पाया है। जिसकी वजह से कूड़ा सड़कों पर यहां वहां फैला हुआ है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं निकाला तो बरसात के मौसम में स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: योगी राज में दलित महिला की पिटाई, पीड़िता ने अब पुलिस पर भी लगाए ये गंभीर आरोप