24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ नोएडा, इस्कॉन मंदिर में गूंज रहे राधे-राधे के जयकारे

नोएडा में इस्कॉन मंदिर लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सुबह से ही भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हैं और नाच-गाकर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Jyoti Singh

Aug 19, 2022

janmashtami_2022_lord_krishna_birth_celebration_at_iskcon_temple_in_noida.jpg

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नोएडा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नोएडा के मंदिरों में भी काफी भीड़ है। वहीं शहर के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। जहां सुबह से ही भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हैं और नाच-गाकर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं। इस्कॉन मंदिर लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर को रंग-बिरंगी एलईडी लाईटों, विभिन्न प्रकार के फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया है। विदेशी प्रजाति के कारनेशन, आर्किड के फूल के साथ गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, जैसमीन व मोंगरा के फूल से मंदिर की सजावट देखते बन रही है।

यह भी पढ़े - Mathura: केशव देव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

भक्तों की भीड़ को देखते हुए किया गया रूट डायवर्जन

बता दें, कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन नोएडा के सेक्टर-56ए, सेक्टर-19ए, सेक्टर-20 और 110 में स्थित मंदिरों में किया गया है। लोगों भीड़ को देखते हुए यतायात पुलिस रास्तों और मार्गों को प्रतिबंधित और डाइवर्ट किया है। एनटीपीसी अण्डरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की ओर तथा गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया है। जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की ओर आना है, वे वाहन गिझौड़ चौराहा से बांये मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेन्टर, गिझौड़ चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान को जा रहे हैं। वहीं जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल की ओर इस्कॉन मंदिर आना है, वे वाहन एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - यूपी की 6200 गोशालाओं में आज होगी जन्माष्टमी की धूम, शुरू हुई तैयारियां

कोरोना के चलते दो साल बाद मनाया जा रहा त्योहार

मीडिया प्रभारी एकांत धाम दास ने बताया कि दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण जन्माष्टमी सादगी के साथ मनाया गई थी। इस बार विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसके लिए तीन जगह अभिषेक की व्यवस्था है। 108 कलश की स्थापना हुई है। प्रभु को विशेष भोग लगाया गया। हरिनाम संकीर्तन के जरिए माहौल में भक्तिमय किया गया। इस्कॉन मंदिर में आने वाले भक्तों के बारे में मंदिर के मीडिया प्रभारी एकांतधाम दास ने दावा किया कि लगभग 2 लाख भक्त देर रात तक मंदिर आकर दर्शन कर लेंगे ।