
नोएडा। कोरोना काल में जहां हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है तो वहीं इस बीच युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (government jobs) पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, कंप्यूटर साइंस में बीटेक और एमटेक करने वाले युवाओं को यह सुनहरा मौका मिल रहा है। आजकल के दौर में हर कोई सरकारी नौकरी (job vacancy) की तलाश मे है, वहीं सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने सरकारी नौकरियां निकाली हैं। सी-डैक नोएडा में प्रोजेक्ट इंजीनियर की 122 वैकेंसी के लिए यह नौकरियां निकाली गई हैं।
इस पद के लिए अभ्यर्थ 07 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थ को कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक/कंप्यूटर साइंस में एमटेक/एमई/एमसीए की फर्स्ट डिवीजन पास डिग्री की मांग की गई है। इसी के साथ अभ्यर्थ के पास 5 से 10 साल तक कार्य का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है।
बता दें कि सी-डैक में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर शुरुआती नियुक्ति दो साल या प्रोजेक्ट पूरा होने तक की ही है। यह नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी। हालांकि प्रोजेक्ट की मांग और परफॉर्मेंस के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं सी-डैक नोएडा कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को बढ़ाने या फिर इस कॉनट्रैक्ट को बीच में ही समाप्त कर सकता है। बिना किसी कारण के भी 30 दिन का नोटिस पीरियड देकर इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म किया जा सकता है। सीडैक में प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर सैलरी- 56475/- से 74300/- प्रति माह रखी गई है।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले सी-डैक की वेबसाइट cdac.in पर जाएं। आवेदन पत्र भरने से पहले सामान्य नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद वैकेंसी के नोटिस के सामने बने अप्लाई बटन पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में जानकारियां भरें। फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद अपना पासपोर्ट फोटो अपलोड करें। जिसके बाद एक यूनिक अप्लीकेशन नंबर जेनरेट होकर मिलेगा,जिसे भविष्य के लिए नोट कर कें रख लें। आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर उसे सी-डैक को पोस्ट कर दें।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
ग्रुप को-ऑर्डिनेटर (एचआर), सी-डैक, अनुसंधान भवन, C-56/1, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर 62, नोएडा - 201309 (यूपी)
Published on:
06 May 2021 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
