। रिलीज होने से पहले फिल्म चोरी होने का जैसे चलन सा चल गया है। उडता पंजाब, ग्रेट ग्रांड मस्ती के बाद अब 22 जुलार्इ को रिलीज होने वाली 'कबाली' भी लीक हो गर्इ। यह फिल्में दूकानों पर मात्र 20-20 रुपये में डाउनलोड की जा रही है। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं, आपको बतादें कि सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली को लेकर दुनियाभर में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसके परिणामस्वरूप चेन्नई बेस्ड कंपनी Fyndus ने तो यह फिल्म देखने के लिए अपने एंप्लॉइज को एक दिन की छुट्टी ही दे दी है।