8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

20 रुपये में देखिए कबाली, कंपनियों ने कर्मियों व उनके परिजनों को दिए फ्री मूवी टिकट

रजनीकांत की फिल्म कबाली 22 जुलाई को होगी रिलीज

3 min read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 21, 2016

kabali leaked

kabali leaked

नोएडा
। रिलीज होने से पहले फिल्म चोरी होने का जैसे चलन सा चल गया है। उडता पंजाब, ग्रेट ग्रांड मस्ती के बाद अब 22 जुलार्इ को रिलीज होने वाली 'कबाली' भी लीक हो गर्इ। यह फिल्में दूकानों पर मात्र 20-20 रुपये में डाउनलोड की जा रही है। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं, आपको बतादें कि सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली को लेकर दुनियाभर में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसके परिणामस्वरूप चेन्नई बेस्ड कंपनी Fyndus ने तो यह फिल्म देखने के लिए अपने एंप्लॉइज को एक दिन की छुट्टी ही दे दी है।




जी हां, कंपनी ने इसके लिए बकायदा नोटिस बोर्ड पर नोटिस लगाया गया है। जिपर लिखा है कि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली के रिलीज होने के मौके पर ढेर सारी लीव एप्लिकेशन रिक्वेस्ट को अवॉइड करने के लिए उस दिन की छुट्टी रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी अपने एंप्लॉइज के लिए फ्री टिकट का इंतजाम भी करेगी।




रजनीकांत की इस फिल्म से लैपटाॅप लेकर मूवी डाउनलोड कर रहे छोटे दुकानदार को भी काफी फायदा मिल रहा है। जिसे उन्होंने फिल्म रिलीज होने से पहले डाउनलोड कर काफी पैसे कमा रहे हैं।


टी-सीरीज के डिप्टी मैनेजर की शिकायत पर मारा गया छापा


टी-सीरीज के डिप्टी मैनेजर रफत अली अपने कर्मचारियों के साथ बिशनपुरा में दशरथ कम्यूनिकेशन शॉप पर पहुंचे। यहां लैपटाॅप खोले बैठा दुकानदार 20 रुपए में नई रिलीज हुई मूवी ग्रेट ग्रांड मस्ती, उडता पंजाब समेत अन्य कई फिल्मे डाउनलोड कर रहा था। उन्होंने अपने एक मेमोरी कार्ड में सुबूत के लिए दुकानदार से कई नई फिल्में डलवाई। इसके बाद वह सेक्टर-58 थाने मामले कि शिकायत लेकर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने लैपटाॅप जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


गिरफ्तार युवक की पहचान दशरथ निवासी बिसनपुरा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह इंटरनेट से नई मूवी डाउनलोड करके लोगों को 20 रुपए में बेचता था। पुलिस ने आरोपी लैपटाॅप जब्त कर आर्इटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


कई दुकानदार बेच रहे हैं 20 रुपये में नर्इ फिल्में

हार्इटेक शहर में लोगों को मूवी देखने का क्रेज बहुत है। लेकिन उनका यह क्रेज बड़ी-बड़ी मार्केट से लेकर छोटी आैर गली-गली में लैपटाॅप लेकर बैठे हजारों दुकानदार 20 रुपये में पूरा कर रहे हैं। कोर्इ भी मूवी आने से पहले लीक होते ही इंटरनेट के माध्यम से ये दुकानदार उसे डाउनलोड कर फैला देते हैं। इतना ही नहीं कुछ दुकानदार इंटरनेट से डाउनलोड मूवी को सीडी में काॅपी कर बेच रहे हैं। इससे फिल्म उधोग को बहुत बड़ा नुकसान वहन करना पड़ रहा है।


दुकानदारों के पास टाॅप पर चल रही कबाली


कबाली लिक होते ही लैपटाॅप लिए बैठे इन दुकानदारों ने मूवी इंटरनेट से कुछ साइटों के माध्यम से डाउनलोड कर ली है। अब इस मूवी को वह 30 से 40 के भाव में बाजार में उतार रहे हैं। इसके चलते इन दुकानदारों पर भीड़ लगी हुर्इ है। वहीं, एक इसी तरह मूवी डाउनलोड करने वाले एक दुकानदार की मानें तो वह लीक हुर्इ है। नर्इ फिल्मों को डाउनलोड कर रोज का 1000 से 1500 रुपये कमा लेता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अगर फिल्म चोरी कर डाउनलोड करने के संबंध में किसी की शिकायत आती है। तो आरोपी के खिलापफ कार्रवार्इ की जाएगी। उसे आर्इटी एक्ट समेत अन्य धाराआें में गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा।

ये भी पढ़ें

image