
KBC-10: आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिये कैसे करें कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन
नोएडा.अमिताभ बच्चन का रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी का 10वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने वालों के लिए 6 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस शो की लांचिंग अगस्त में होगी। बता दें कि केबीसी के 10वें सीजन में कुल 30 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत 6 जून से अमिताभ बच्चन हर रोज रात 8.30 बजे टीवी पर दर्शकों से एक सवाल पूछेंगे। दर्शक इस सवाल का जवाब देकर इस शो में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि इस सवाल का जवाब देने के लिए दर्शकों को सोनी LIV ऐप अपने मोबाइल पर अपलोड करना होगा। इसके अलावा SMS और IVRS के जरिए भी जवाब दिया जा सकता है। 20 जून तक चलने वाली इस प्रक्रिया के बाद सबसे ज्यादा सवालों के जवाब देने वालों को ही ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि सीजन-9 के मुकाबले केबीसी सीजन-10 के फॉर्मेट में कुछ बदलाव भी किए जाने हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
यहां बता दें कि केबीसी जैसा रियलिटी शो शुरू होने से पहले कुछ आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं और लोगों को केबीसी में भेजने का दावा करते हुए ठगी जैसी वारदात करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं और केबीसी की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही अपने सपने को साकार करने का प्रयास करें।
एक कॉल ने बना दिया था खाकपति
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन-9 में मेरठ के एक शख्स की करोड़पति बनने की चाहत ने उस खाकपति बना दिया था। अमिताभ बच्चन से मिलने की हसरत में उसने अपना सब कुछ लुटा दिया था। बता दें कि मेरठ निवासी भूरे कस्सार नामक व्यक्ति को केबीसी पहुंचाने का दावा करते हुए एक दलाल ने कॉल कर 22 लाख रुपये जमा कराने की बात कही थी। भूरे ने घर अपना बेचकर यह राशि जुटाई और दलाल को दे दी। 22 लाख रुपये लेते ही दलाल चंपत हो गया और इस तरह भूरे लखपति से करोड़पति तो नहीं बन सका, लेकिन खाकपति जरूर बन गया। इसी तरह के कई मामले हैं। इसलिए इस तरह की कॉल से सावधान रहें।
Published on:
27 May 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
