
KBC-10 जल्द शुरू होने जा रहा कौन बनेगा करोड़पति का अगला सीजन, इनसे जानिये कैसे करें तैयारी
नोएडा.अमिताभ बच्चन का रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी का 10वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने वालों के लिए 6 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं शो की लांचिंग अगस्त में होगी। लेकिन, लोगों ने अभी से हॉट सीट पर बैठने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए लोगों ने किताबों और अखबारों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। इसी को लेकर हमने वेस्ट यूपी के कुछ शहरों से लोगों की प्लानिंग और उनके अनुभव साझा किए हैं।
इस बार पूरा करूंगा बिग बी से मिलनेे का सपना
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-5 निवासी सचिन शर्मा ने बताया कि वे हर बार इस शो में जाने के लिए प्रयास करते हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। इस बार भी उन्होंने केबीसी के सीजन-10 में जाने के लिए काफी मेहनत की है। इस बार वे अमिताभ बच्चन के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे अमिताभ बच्चन से जरूर मिलेंगे और अपना करोड़पति बनने का सपना भी पूरा करेंगे।
हॉट सीट पर बैठने के लिए बेताब
वहीं मुरादाबाद महानगर के चंद्रनगर में रहने वाले अविनाश कुमार भी इस बार अपनी किस्मत केबीसी के इस सीजन में आजमाना चाहते हैं। अविनाश के मुताबिक केबीसी हर बार कठिन होता जा रहा है। उन्होंने पहले भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। केबीसी उन्हें हर बार अपनी ओर आकर्षित करता है। इसलिए वह भी अपनी तैयारी और किस्मत के भरोसे हैं कि शायद इस बार हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल जाए।
रोजाना 4 घंटे करते हैं सामान्य ज्ञान की तैयारी
नोएडा के सेक्टर-45 निवासी मोहित चौहान ने बताया कि वह पिछली बार केबीसी में जाने से कुछ ही कदम दूर थे। उन्हें कर्इ सवालों के जवाब आते थे, लेकिन जवाब देने में हुर्इ देरी की वजह से उनका नंबर नहीं आ पाया था। इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मोहित के अनुसार वे हर दिन तीन से चार घंटे जनरल नाॅलेज की बुक, इंटरनेट आैर अखबार पढ़ते हैं, ताकि इस बार उनका सपना पूरा हो सके।
स्टूडेंट्स में भारी उत्साह
मेरठ से बीटेक कर रहे कुशाग्र आत्रेय का कहना है कि उसने जीके, टीवी पर न्यूज आैर समाचार पत्रों पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। वहीं प्राइवेट जाॅॅब करने वाले विजय कुमार ने कहा कि वह पहले भी केबीसी की तैयारी कर चुके हैं, लेकिन हर बार असफलता मिली, लेकिन इस बार वह कोर्इ कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं आैर रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल के जवाब देने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। पिछले 15 दिन में दुनिया आैर देश के घटनाक्रम पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं हार्दिक का कहना है कि केबीसी के बहाने कम्पीटिशन की भी तैयारी हो जाती है। मैंने कम्पीटिशन की तैयारी तो पहले से ही शुरू कर दी है, लेकिन केबीसी को ध्यान में रखकर वह अब एक्स्ट्रा मेहनत कर रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत 6 जून से अमिताभ बच्चन हर रोज रात 8.30 बजे टीवी पर दर्शकों से एक सवाल पूछेंगे। दर्शक इस सवाल का जवाब देकर इस शो में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि इस सवाल का जवाब देने के लिए दर्शकों को सोनी LIV ऐप अपने मोबाइल पर अपलोड करना होगा। इसके अलावा SMS और IVRS के जरिए भी जवाब दिया जा सकता है। 20 जून तक चलने वाली इस प्रक्रिया के बाद सबसे ज्यादा सवालों के जवाब देने वालों को ही ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा।
Published on:
30 May 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
