
नोएडा. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ( International day of girl child ) आज यानी 11 अक्टूबर को दुनियाभर में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चियों को अलग-अलग माध्यमों से सशक्त करना है, ताकि उनका भविष्य और ज्यादा बेहतर हो सके। सरकार जहां देश की बेटियों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लाती है, वहीं अभिभावकों को भी फर्ज होता है कि वह बेटियों भविष्य सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास करें। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके। सरकार की ओर से बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी के लिए चलाई गई इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) है।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर लोग 10 साल तक की बेटियों का मात्र 250 रुपए में सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY Account ) का खाता खोलकर उनको बड़ा तोहफा दे सकते हैं, जिसे वह हमेशा याद रखेंगी। इस योजना के तहत आप अधिकतम निवेश करते हुए 64 लाख रुपये की मोटी रकम तैयार कर सकते हैं। यह योजना एक साल से लेकर 10 साल तक की बेटियों के लिए है।
इस दर से मिलेगा ब्याज
बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें निवेश करने के बाद बेटी को 21 वर्ष की उम्र में एक मोटी राशि मिलती है। अगर इस योजना के तहत अधिकतम निवेश किया जाए तो मैच्योरिटी करीब 64 लाख रुपए तक प्राप्त की जा सकती है। बता दें कि यह पोस्ट ऑफिस की योजना है, इसके तहत आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने पर मात्र 14 साल तक निवेश किया जाता है, वहीं 21 साल होने पर मैच्योरिटी की राशि मिल जाती है। 14 साल के बाद क्लोजिंग धनराशि पर 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा।
250 रुपए से लेकर डेढ़ लाख तक करें जमा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत न्यूनतम 250 रुपए से खाता खोलकर शुरुआत कर सकते हैं। इसमें अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस योजना में ब्याज दर को हर तिमाही में रिवाइज किया जाता है। इस योजना के तहत तीन बेटियों तक का खाता खोला जा सकता है। इस योजना में निवेश करने पर आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।
इस तरह खुलवाए खाता
अब सवाल उठता है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने की क्या प्रक्रिया है तो हम आपको बता दें कि यह बहुत ही आसान है। इसके लिए सिर्फ आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। जहां बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता के आधार कार्ड के साथ तीन फोटो के साथ कम से कम 250 रुपए जमा कराने होंगे। इसके बाद आपकी बेटी का खाता खुल जाएगा।
Published on:
11 Oct 2020 11:28 am
