6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna Janmashtami : इन गानों के बिना अधूरा सा लगता है जन्माष्टमी का त्योहार

Krishna Janmashtami : 2 और 3 सितंबर को krishna janmashtami का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए लोग dj mix krishna bhajan और janmashtami mp3 songs सर्च कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
janmashtmi

Krishna Janmashtami 2018 : इन गानों के बिना अधूरा सा लगता है जन्माष्टमी का त्योहार

नोएडा। krishna Janmashtami की तारीख को लेकर लोगों में काफी असमंजस की स्थिति है। कारण, इस बार janmashtami 2 सितंबर और 3 सितंबर दोनों ही दिन मनाई जाएगी। इसी को लेकर लोगों में भ्रम भी है। वहीं जन्माष्टमी का त्योहार आते ही नोएडा समेत देशभर के लोगों ने Krishna Janmashtamimp3 songs सर्च करने भी शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : इन गानों के बिना अधूरी है जन्माष्टमी, बॉलीवुड ने भी अपने गानों से कृष्ण के नटखट अंदाज को घर-घर पहुंचाया

यह लाजमी भी है क्योंकि janmashtami Bhajan और bollywood songs के बिना भगवान कृष्ण का यह त्योहार सूना सा भी लगता है। यही कारण है कि मंदिर से लेकर घरों तक में krishna bhajan mp3 सुनाई पढ़ते हैं। ऐसे कुछ भजन हैं जिन्हें हर जन्माष्टमी पर लोग जरूर सुनते हैं। इसके साथ ही कई लोग janmashtami dj song mp3 और krishna janmashtami dj remix song download करने के लिए सर्च कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इस जन्माष्टमी ऐसे करें कान्हा की पूजा हो जायेंगे मालामाल

Film : Amar Prem

बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया, का करे यशोदा मैया

ढूंढे रे अखियां उसे चहुंओर जानें कहां छुप गया नंदकिशोर

Film : Geet Gaata chal

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम

Film : satyam Shivam Sundaram

यशोमती मैया से बोले नंदलाला

राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

Film : Khandan

बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजवाला

ग्वाल बाल एक-एक से पूंछे कहां है मुरलीवाला

Film : Lagaan

ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे तुम्हरे बिन हमरा कोनो नाही

यह भी पढ़ें : अभी भी संशय में है लोग, यहां जाने, कौन किसी तारीख को मनाएगा कृष्ण जन्माष्टमी, शुभ मुहूर्त के साथ ही पारण का भी सही समय

इनके अलावा भी कई ऐसे भजन हैं जिन्हें लोग जरूर सुनते हैं। इसके साथ ही krishna bhajan video songs के लिए भी लोग सर्च कर रहे हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर रहे हैं। नोएडा में डीजे की दुकान करने वाले कपिल चौहान ने बताया कि जन्माष्टमी के त्योहार के लिए उन्होंने कई तरह के DJ mix bhajan डाउनलोड किए हैं। इस दही हांडी पर इन गानों पर भक्त जमकर झूमेंगे।