
DEMO PIC
नोएडा। हाईटेक शहर के सेक्टर-44 स्थित इंटरनेशनल स्कूल की महिला सुरक्षा गार्ड से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला ने सुरक्षा सुपरवाइजर और गार्ड के खिलाफ गैंगरेप करने और जबरन वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने दो महीने से उसके साथ गैंगरेप कर रहे थे। महिला की शिकायत पर शुक्रवार को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर 44 स्थित एक प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल में एफजीएफ सिक्योरिटी की तरफ से एक महिला गार्ड के रूप में तैनात है। कुछ महीने पहले महिला के पति की उंगली कट गई। थी। इन दिनों वह ठीक हो गया। इस पर महिला ने स्कूल सुरक्षा सुपरवाइजर और गार्ड से पति की नौकरी लगवाने का अनुरोध किया। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर सुपरवाइजर सचिन शर्मा व गार्ड सूचित पाली ने एक दिन कार में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद दोनों आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले दो महीने से महिला के साथ गैंगरेप कर रहे थे। पीडि़ता ने परेशान होकर मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सोते हुए का फोटो क्लिक करने पर महिला लगा रही झूठे आरोप
आरोपी गार्ड ने बताया कि महिला ड्यूटी पर सोती रहती है। उसने महिला की सोती हुई फोटो क्लिक कर सुपरवाइजर को भेज दी। इस पर सुपरवाइजर ने महिला को ड्यूटी पर नहींं सोने को लेकर डांटा। इसी बात को लेकर महिला उससे और सुपरवाइजर से रंजिश रखने लगी। गार्ड ने बताया कि उन्होंंने महिला के साथ गलत काम नहीं किया। महिला के आरोप सरासर गलत है। वही इस मामले में
सीओ स्वेताभ पांडेय का कहना है कि जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Sept 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
