
LIC bachat plus plan : एलआईसी की इस पॉलिसी पर मिलता डबल फायदा।
LIC bachat plus plan : आज के इस दौर में इंश्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि छोटी-छोटी पूंजी से जुटाया गया फंड जानें कब काम आ जाए वक्त का कुछ नहीं पता। यूं तो भारत देश में सैकड़ों इंश्योरेंस कंपनियां हैं, लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित कंपनी के तौर पर जाना जाता है। यही वजह है कि देश के करोंड़ों लोग एलआईसी पर विश्वास करते हैं। यहीं वजह हे कि एलआईसी से पॉलिसी लेने वालों की संख्या दिनोंदिन तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि एलआईसी लोगों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक पॉलिसी लांच करती रहती है। इन्हीं में से एक हैं एलआईसी का बचत प्लस प्लान, जिसके कई फायदे हैं। आइये जानते इस पॉलिसी की पूरी डिटेल।
LIC bachat plus plan लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसके तहत पॉलिसी धारक को सुरक्षा के साथ सेविंग्स की गारंटी मिलती है। इतना ही नहीं एलआईसी बचत प्लस प्लान के तहत अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद भी मिलती है। वहीं पॉलिसी के अंत तक जीवित रहने पर मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त रकम का लाभ मिलता है। इस पॉलिसी के तहत एक बार में ही प्रीमियम भरने का प्रावधान भी है। वहीं आप मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना या फिर 5 साल की सीमित अवधि तक प्रीमियम भर सकते हैं।
LIC bachat plus plan benefits
LIC bachat plus plan के तहत पॉलिसी धारक को लोन की सुविधा भी मिलती है। सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में लोन पॉलिसी के तीन महीने पूर्ण होने के बाद या फिर फ्री लुक पीरियड पूर्ण करने के बाद ले सकते हैं। कम से कम 2 वर्ष का प्रीमियम भरने के बाद लोन लिया जा सकता है।
LIC bachat plus plan details
LIC bachat plus plan लेने के लिए सबसे पहले भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इस पॉलिसी में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश का विकल्प चूज कर सकते हैं। www.licindia.in की वेबसाइट पर भी निवेश किया जा सकता है। इसमें इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत आयकर में छूट का प्रावधान है। पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपए है और अधिकतम की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
Published on:
23 Jun 2022 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
