scriptLic micro bachat policy deposit rs 28 daily and get 2 lakh at maturity | LIC Scheme: रोजाना सिर्फ 28 रुपये बचाकर पा सकते हैं लाखों रुपए, मिलेंगे कई और फायदे | Patrika News

LIC Scheme: रोजाना सिर्फ 28 रुपये बचाकर पा सकते हैं लाखों रुपए, मिलेंगे कई और फायदे

locationनोएडाPublished: Jan 05, 2022 05:39:41 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

LIC Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की इस पॉलिसी लेने से पांच साल के अंदर अगर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2,00,000 रुपये मिलेंगे। साथ ही पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु प्लान लेने के पांच साल बाद होती है तो नॉमिनी को सम एस्योर्ड के दो लाख रुपये के साथ लॉयल्टी एडिशन का पैसा भी मिलेगा।

lic-micro-bachat-plan.jpg
LIC Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की माइक्रो बचत प्लान को आम आदमी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। प्रतिदिन 28 रुपए बचा कर पॉलिसी के मैच्योरिटी पर 2.3 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा। यह पॉलिसी आम लोगों के बीच बहुत ही प्रचलित है। साथ ही इस पॉलिसी को लेने के लिए जीएसटी टैक्स नहीं देना होता है। आज के दौर में पॉलिसी से लेकर किसी भी चीज को खरीदने पर जीएसटी देना पड़ता है। इतना ही नहीं इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है ऑटो कवर। ऑटो कवर का मतलब ये है कि अगर आप किसी कारणवश प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो कुछ समय तक बिना प्रीमियम दिए भी पूरे समय एस्योर्ड का कवरेज मिलता रहता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.