28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC New Children’s Money Back Plan : बच्चों के भविष्य के लिए सबसे बेस्ट है LIC की ये पॉलिसी, महज 150 रुपये निवेश करने पर मिलेंगे 19 लाख

LIC New Children’s Money Back Plan : बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए एलआई का न्यू चिल्ड्रन प्लान सबसे बेहतर है। इसमें आपको समय-समय पर मैनी बैक यानी बच्चे की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए किस्तों में मोटी रकम मिलती है। इसके साथ ही मोटा बोनस भी मिलता है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 18, 2022

lic-new-childrens-money-back-plan-benefits-and-know-full-details.jpg

LIC New Children’s Money Back Plan : अगर आप भी बच्चों के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उनके जीवन को सुरक्षा देने के लिए कुछ निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (New Children’s Money Back Plan) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि एलआईसी भारत की सबसे सुरक्षित निवेश कंपनी है, जो न केवल आपका पैसा सुरक्षित रहना है, बल्कि अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होता है। इसलिए आप आंख बंद करके भी इस पर भरोसा कर सकते हैं। LIC New Children’s Money Back Plan की बात करें तो इसके तहत आप छोटी-छोटी पूंजी से बड़ा फंड बना सकते हैं, जो आपके बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी के खर्च तक काम आएगा।

LIC का New Children’s Money Back Plan में इनवेस्ट करने के लिए आपको किसी बड़ी राशिक की आवश्यकता नहीं है। इस पॉलिसी को आप महज 150 रूपये में शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको 19 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलता है। एलआईसी के इस चिल्ड्रन प्लान की अवधि 25 साल है। इसमें पॉलिसी चलते रहने के दौरान किस्तों में मैच्योरिटी फंड भी मिलता है। इस प्लान के तहत पहली किस्त बच्चे की उम्र 18 साल होने पर दी जाती है और दूसरी किस्त बच्चे के 20 साल के होने पर जबकि तीसरी बच्चे के 22 साल होने पर दी जाती है। वहीं जब बच्चा 25 वर्ष का हो जाता है तो पॉलिसी की पूरी रकम दी जाती है।

यह भी पढ़ें-इस कमाल की योजना में महज 233 रुपये का निवेश कर बनाएं 17 लाख रुपये का फंड, जानें डिटेल

LIC New Children’s Money Back Plan Benefits

LIC के New Children’s Money Back Plan की सबसे स्पेशल बात ये है कि इसमें पॉलिसी धारक को बीमा की राशि का 20 से 25 फीसदी मनी बैक टैक्स के रूप में मिलता है। बच्चे की उम्र 25 वर्ष होने पर उसे पूर्ण राशि के साथ 40 फीसदी राशि बोनस के रूप में भी मिलती है।

LIC New Children’s Money Back Plan calculator

एक उदाहरण के तौर पर अगर आप प्रतिदिन 150 रुपये का निवेश करते हैं तो यह राशि वार्षिक 55 हजार रुपये बैठती है। इस तरह बच्चे की आयु 25 वर्ष होने पर आप 14 लाख रुपये का निवेश करते हैं। आपको मैच्योरिटी तक 19 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं अगर इस बीच पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसी गणना के आधार पर नॉमिनी को पैसा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस धांसू योजना में सिर्फ 108 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 23 लाख

New Children’s Money Back Plan की शर्तें

एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान लेने वाले धारक का भारतीय होना आवश्यक है। इस पॉलिसी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। इसके साथ ही जिस बच्चे के नाम पर पॉलिसी ले रहे हैं उसका चिकित्सा से संबंधि प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य है।