
LIC Policies : अगर आप एलआईसी पॉलिसी धारक हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी प्रमुख स्कीम में संशोधन कर दिया है। एलआईसी की ओर से प्रमुख बीमा पॉलिसी नई जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti) और जीवन अक्षय VII (Jeevan Akshay vii) में बदलाव की घोषणा की गई है। एलआईसी ने बताया है कि 1 फरवरी 2022 से एन्युटी योजना एलआईसी की जीवन अक्षय VII (प्लान 857) व एलआईसी नई जीवन शांति (प्लान 858) की एन्युटी दरें परिवर्तित की गई हैं। एलआईसी ने कहा है कि संशोधित एन्युटी दरों के साथ अब ये योजनाएं संशोधित वर्जन 1 फरवरी 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। न्यू जीवन शांति के दोनों एन्युटी ऑप्शनके तहत वार्षिक राशि का कैलकुलेशन एलआईसी की वेबसाइट के साथ एलआईसी ऐप के जरिये भी कर सकते हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने बताया है कि दोनों योजना ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं। लोग एलआईसी इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करते हुए ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं तो ऑफलाइन खरीदने के लिए किसी भी ब्रांच पर जा सकते हैं। एलआईसी ने कहा है कि जीवन अक्षय VII (प्लान नंबर 857) अब नए डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के जरिये उपलब्ध कराई जा रही है। इन्हें कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर भी कहते हैं।
एलआईसी का जीवन अक्षय-VII प्लान
बता दें कि एलआईसी जीवन अक्षय VII पॉलिसी अब इमीडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan) बन गया है। एलआईसी की इस पॉलिसी के तहत आप एक बार प्रीमियम जमा करते हुए जीवन भर हर माह 20 हजार रुपये पेंशन पा सकते हैं। इस प्लान में एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करने पर निवेशक को एन्युटी के 10 ऑप्शन में से एक का चुनाव करना होगा। जीवन अक्षय पॉलिसी लेने के भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इसके तहत निवेशक 1 लाख की किस्त भरकर भी पेंशन का लाभ मिल सकता है।
एलआईसी की नई जीवन शांति योजना
वहीं, नई जीवन शांति प्लान के बारे में बात करें तो इस योजना के तहत दो ऑप्शन मिलते हैं। पहला इमीडिएट एन्युटी तो दूसरा डिफर्ड एन्युटी है। इमीडिएट एन्युटी में भुगतान तत्काल शुरू हो जाता है। जबकि डिफर्ड एन्युटी में एक सिंगल प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो कुछ निश्चित वर्षों बाद भुगतान प्राप्त किया जा सकता है। इसके तहत आप 45 वर्ष में 10 लाख इंवेस्ट किया जाता है तो आप सालाना 74,300 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर मंथली चाहते हैं तो उसी गणना के आधार पर मिलेंगे। इसी तरह आप 5, 10, 15 या 20 साल के बाद पेंशन चाहते हैं तो इसकी रकम बढ़ जाएगी। इसमें आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना बेसिस पर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Published on:
03 Feb 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
