29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, 10 महीने में हुई 1600 करोड़ की कमाई

Liquor Sale in Noida: पिछले 10 महीनों में शराब बिक्री के मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले ने पहला नंबर हासिल किया है।  

1 minute read
Google source verification
liquor sale, liquor sale in noida, liquor policy,

Liquor Sale in Noida: उत्तर प्रदेश में नोएडा ने शराब बिक्री के मामले में सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। 10 महीने के अंदर ही पूरे गौतम बुद्ध नगर में 1,600 करोड़ की शराब बिक्री हुई है। इसके लिए आबकारी आयुक्त ने आबकारी विभाग को प्रशस्ति पत्र भी दिया है।

इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश में राजस्व बढ़ाने में गौतम बुद्ध नगर पहले स्थान पर रहा। गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस साल 2023-24 में 2,324 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था। अभी 10 महीने में हमने करीब 1,600 करोड़ रुपए के राजस्व को प्राप्त कर लिया है। अगर पिछले साल के मुकाबले हम बात करें तो इस समय तक हम 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक हम दिए गए टारगेट तक पहुंच जाएंगे। जिले में पिछले 10 माह में 1 करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है, जिससे करीब 500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले 10 माह में 1 करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है। अंग्रेजी शराब से करीब 700 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। अंग्रेजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नंबर पर रहा है।

यह भी पढ़ें: मोदी की आंधी में गांधी परिवार ने रचा इतिहास, राज्यसभा जाने वाली खानदान की दूसरी सदस्य होंगी सोनिया

उन्होंने बताया कि बीयर से भी राजस्व की काफी प्राप्ति हुई है। पिछले 10 माह में बीयर की करीब 3 करोड़ 63 लाख कैन बेची गई है, जिससे आबकारी विभाग को करीब 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। आबकारी विभाग निरंतर राजस्व को बढ़ाने के लिए कार्य करता है। दिल्ली के नजदीक होने के बाद भी लगातार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है।