13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना उपचुनाव से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन पर धांधली के आरोप, इस नेता ने किया 8 करोड़ में प्रत्याशी खरीदने का दावा

कैराना सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह और रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच

2 min read
Google source verification

नोएडा। कैराना उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां पूरे उफान पर हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में लोक दल के उम्मीदवार कंवर हसन द्वारा अपनी भाभी व रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन को समर्थन का ऐलान करने के बाद राजनीति गर्मा गई है। इससे जहां भाजपा को नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है तो वहीं गठबंधन की स्थिति और मजबूत होने का दावा है। लेकिन लोक दल ने चुनाव से ठीक पहले अपने उम्मीदवार कंवर हसन को रालोद द्वारा खरीदने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

यह भी पढ़ें-नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: 29 मई से शुरू होने जा रहा है मेट्रो लाइन का यह सेक्शन

दरअसल कैराना सीट से रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन के देवर कंवर हसन ने लोक दल से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। उनके पक्ष में लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने क्षेत्र का दौरा भी किया था। उसके कुछ दिन बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कंवर हसन को रालोद प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए राजी कर लिया। जिसकी शिकायत लोक दल अध्यक्ष सुनील सिंह ने चुनाव आयोग से की है।

यह भी पढ़ें-कैराना उपचुनावः मतदान से पहले लोकदल को लगा बड़ा झटका, प्रत्याशी ने थाम लिया इस दल का दामन

उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवार कंवर हसन को कालेधन का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय लोक दल के बड़े लोगों ने अपने घर बुलाकर उनसे रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन दिलाया और साथ ही उन्हें चुनाव से हट जाने के लिए मजबूर किया है। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए कि आखिर किन परिस्थितियों में कैराना में उनके उम्मीदवार को मतदान के पहले दूसरे उम्मीदवार को समर्थन करना पड़ा और खुद को चुनाव से अलग करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-उपचुनाव: जानिए नूरपुर की गली-गली में क्यों बज रहा है ये गाना, बदल सकता है चुनाव का रुख

लोकदल ने आरोप लगाया है कि चौधरी अजीत सिंह की पार्टी ने उनके उम्मीदवार को चुनाव से हटाने के लिए कालेधन का इस्तेमाल करते हुए आठ करोड़ रुपये में खरीद लिया है। ऐसे में रालोद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कैराना लोकसभा सीट पर मंगलवार 28 मई को मतदान होना है। शनिवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह और रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच माना जा रहा है।