
घर में अचानक लगी भयंकर आग की चपेट में आने से मकान मालिक की मौत, परिवार में मचा कोहराम- देखें वीडियो
नोएडा।हाईटेक के सेक्टर- 93 स्थित गेझा गांव मे देर रात एक मकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी चपेट में आने से मकान मालिक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग पूरी तरह बुझाने के बाद वहां तलाश शुरू की गई, तो घर के अंदर बॉबी त्यागी का झुलसी हालत में शव पड़ा मिला।
अचाकन शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी थी आग
सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में बॉबी त्यागी का मकान है। वह इस मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। सोमवार रात को अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते त्यागी के मकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते उसने पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। इसका पता लगते ही आस पड़ोस के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना देक कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही और देखते ही देखते आग में पूरा मकान जलकर खाक हो गया। इसबीच लोगों ने मकान में रहने वाले उसके मालिक बॉबी त्यागी की तलाश की, तो वह नहीं मिले। मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी और पुलिस ने आग बुझाकर जांच की, तो बॉबी त्यागी का शव झुलसा हुआ मिला।
मकान में अकेला रहता था बॉबी त्यागी, जांच में जुटी पुलिस
थाना फेस टू प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाले बॉबी त्यागी के घर में सोमवार देर रात को आग लग गई। इस घटना में बॉबी त्यागी की जलकर मौत हो गई। दमकल जवानों का कहना है की आग लगने के कारणों की जांच की जा रही हैं क्यों कि जिस मकान में आग लगी थी। उसमे सिर्फ एक व्यक्ति रहता था। जिसका नाम बॉबी है और उसकी मौत हो चुकी है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
14 May 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
