बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के इस बयान के बारे में उन्हें जानकारी मिली कि उन्हें बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा धमकी मिल रही है, उन्होंने खुद लखनऊ के कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी दी गयी कि बसपा कार्यकर्ताओं ने किसी के लिए न तो गलत भाषा का प्रयोग किया और न ही किसी को धमकी दी। हालांकि उन्होंने कहा कि स्वाति सिंह को अपने पति की हरकत की आलोचना करनी चाहिए थी।