
मायावती का यह सपना योगी सरकार करने जा रही है पूरा, जाने किसको क्या होगा फायदा
नोएडा।बसपा के ड्रीम प्राेजेक्ट में शामिल इस हाॅस्टल को जल्द शुरू कर योगी सरकार मायावती का यह सपना पूरा करने जा रही है।दरअसल यह हाॅस्टल यूपी के गौतमबुद्धनगर स्थित सेक्टर-62 नोएडा में बनाया जा रहा है।इसे बसपा सरकार में बनाकर खड़ा किया गया था। लेकिन कुछ काम बाकी होने की वजह से खोला नहीं जा सका था। इसका बाकी काम पूरा कर अब अगले महीने एक जुलार्इ 2018 से शुरू किया जा सकता है।इस हाॅस्टल में सिर्फ छात्राएं आैर महिलाएं ही रह सकती है।
नौ साल पहले शुरू हुआ था काम
दरअसल बसपा सरकार ने कार्यकाल में स्कूलों के साथ ही सेक्टर-62 के इस हाॅस्टल को मायवती के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल किया गया था।इसी के चलते 2009 में नोएडा प्राधिकरण ने इस हाॅस्टल को बनाने का काम शुरू किया था।बसपा सरकार रहते हुए इसका काम जोर शोर से चला।लेकिन सपा सरकार आते ही यह ठड़े बस्ते में चला गया।इसका सिविल काम 2013 में पूरा हो गया था।लेकिन बिजली,प्लंबिंग समेत कर्इ काम बचे थे। जिसके चलते पांच साल तक इसका काम बंद रहा।वहीं योगी सरकार के आते ही दोबारा से इस पर प्राधिकरण ने काम कराना शुरू किया। अब यह हाॅस्टल लगभग पूरा हो चुका है। जिसे एक जुलार्इ तक खोला जा सकता है।
महिलाआें आैर छात्राआें को होगा इसका फायदा
हॉस्टल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने कराया है।यहां ग्रांउड फ्लोर के अलावा छह मंजिल इमारत बनाई गई है।महिलाओं के लिए इस इमारत में करीब 300 कमरे बनाए गए हैं। इनमें से 200 कमरों में डबल व 100 कमरों में सिंगल बेड की व्यवस्था की जाएगी।इसके साथ ही यहां बने कमरों में बेड, गद्दे, मेज व कुर्सी रखवाना शुरू कर दिया है।हर कमरे में अलमारी की भी व्यवस्था होगी।इतना ही नहीं इसमें 500 महिलाएं आैर छात्राएं रह सकेंगी।वहीं इसका संचालकन महिला कल्याण निगम करेंगा।कुछ दिन पहले ही महिला कल्याण विभाग ने बिजली कनेक्शन लिया था। सभी काम पूरे कर 15 जुलाई 2018 तक हॉस्टल महिलाओं के लिए शुरू किया जा सकता है।
Published on:
18 Jun 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
