24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा में सरकारी, कॉरपोरेट और मॉल में गूंज रहा योग का संदेश, मानसिक स्वास्थ्य पर जोर

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर 15 से 21 जून तक मनाए जा रहे योग सप्ताह में गौतमबुद्ध नगर जिले में भी लगातार योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भी योग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Aman Pandey

Jun 20, 2025

YOG Diwas

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस वर्ष की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रखी गई है। IANS

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस वर्ष की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रखी गई है। सप्ताह भर विभिन्न स्थलों पर योग सत्रों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

योग सप्ताह में सरकारी कार्यालयों से लेकर कॉरपोरेट तक आयोजन

योग सप्ताह के पांचवें दिन विकास भवन प्रांगण, सूरजपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. प्रीति सिंघल समेत कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कॉरपोरेट संस्थानों में योग के लाभों पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न कॉरपोरेट कार्यालयों में भी योग सत्र आयोजित किए गए, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को योग के लाभों से भी अवगत कराया गया।

इन सत्रों में प्रशिक्षकों ने न केवल शारीरिक अभ्यास कराए, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग की भूमिका को भी रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें: ’30 जून तक सभी जिलों से भेजे जाएं प्रस्ताव, कार्य की गुणवत्ता हो सर्वोपरि’, मुख्यमंत्री योगी की सख्ती

योग जागरूकता के लिए निकली पदयात्रा

इसके अलावा, योग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विकास भवन प्रांगण से पदयात्रा भी निकाली गई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार केम ने जानकारी दी कि 20 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनपद के महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों में विशेष योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में युवतियों और महिलाओं को योगाभ्यास कराया जाएगा। साथ ही नोएडा के डीएलएफ मॉल में भी विशेष योग सत्र आयोजित होंगे।