
Murder in Noida: यूपी के नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों ने कार में बैठे एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल नौ राउंड फायरिंग की। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों को आता देखकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया का क्रू मेंबर जिम से वर्क आउट करने के बाद घर लौट रहा था। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर मार्केट में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की कार के अंदर गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
डीसीपी के अनुसार, क्रू मेंबर सूरजभान मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले थे। सूरजभान श्री प्लाजा में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम से वर्कआउट करके बाहर निकले थे। वह सड़क किनारे खड़ी कार में बैठकर केले खा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे। पुलिस के अनुसार, आगे आई बाइक पर हथियार से लैस तीन बदमाश सवार थे। बदमाशों ने पास आते ही सूरजभान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल नौ राउंड फायिरंग की। इसके बाद हाजीपुर अंडरपास की तरफ फरार हो गए। क्रू मेंबर के तीन साल की एक बेटी है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
Updated on:
19 Jan 2024 05:09 pm
Published on:
19 Jan 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
