28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा में दिनदहाड़े हत्या, एयर इंडिया के क्रू मेंबर पर दागी नौ गोलियां, मचा हड़कंप

Murder in Noida: यूपी के नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों ने कार में बैठे एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल नौ राउंड फायरिंग की। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
noida_murder.jpg

Murder in Noida: यूपी के नोएडा में दिनदहाड़े बदमाशों ने कार में बैठे एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल नौ राउंड फायरिंग की। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों को आता देखकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया का क्रू मेंबर जिम से वर्क आउट करने के बाद घर लौट रहा था। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर मार्केट में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की कार के अंदर गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


डीसीपी के अनुसार, क्रू मेंबर सूरजभान मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले थे। सूरजभान श्री प्लाजा में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम से वर्कआउट करके बाहर निकले थे। वह सड़क किनारे खड़ी कार में बैठकर केले खा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे। पुलिस के अनुसार, आगे आई बाइक पर हथियार से लैस तीन बदमाश सवार थे। बदमाशों ने पास आते ही सूरजभान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल नौ राउंड फायिरंग की। इसके बाद हाजीपुर अंडरपास की तरफ फरार हो गए। क्रू मेंबर के तीन साल की एक बेटी है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।