19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mustard Oil Rate Today (25th April 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू, जानें आज के भाव

Mustard oil Rate Today (25th April 2022) : देश भर में पेट्राेल-डीजल के बढ़ने के कारण सभी खाद्य पदार्थों के रेट लगातार आसमान छू रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के तेल तिलहन बाजार में एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है। आज 25 अप्रैल को यूपी में सरसों का तेल 164 रुपये पर खुला है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Apr 25, 2022

mustard-oil-rate-today-in-uttar-pradesh-mustard-oil-price-today-in-uttar-pradesh.jpg

Mustard oil Rate Today (25th April 2022) : पूरी दुनिया में महंगाई चरम पर है। वहीं भारत के बाजारों में सोना-चांदी से लेकर भवन निर्माण सामग्री के साथ पेट्राेलियम पदार्थों के रेट भी काफी बढ़े हुए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों के तेल में अभी राहत है। यूपी के तेल तिलहन बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है। आज 25 अप्रैल को यूपी में सरसों का तेल 164 रुपये पर खुला है। जबकि 24 अप्रैल को सरसों के तेल के भाव 160 रुपये पर पहुंच गया था। सरसों के तेल के रेट की एक साल की तुलना करें तो अभी भी 46 रुपये कम हैं। क्योंकि 2021 में कोरोना महामारी के कारण सरसों के तेल के रेट 210 रुपये तक पहुंचे थे। वायदा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि उतार-चढ़ाव का दौर कुछ दिन के लिए हैं। जल्द ही तेल के भाव नीचे जाएंगे।

Mustard oil Rate Today (25th April 2022) : भारत के बाजारों में पेट्रोल-डीजल काफी महंगा हो चला है, जिसके चलते माल भाड़ा भी काफी बढ़ चुका है। इसी कारण रसोई के सामान से लेकर हर चीज के रेट बढ़े हैं। वहीं, सरसों के तेल की बात करें तो विभिन्न राज्यों में सरसों के तेल का भाव लगातार बढ़ रहा है। हालांकि यूपी में फिलहाल राहत है। आज 25 अप्रैल 2022 को यूपी में सरसों के तेल के रेट 164 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले ही सरसों का तेल 160 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही सरसों के तेल रेट नीचे आएंगे।

यह भी पढ़ें- सरसों का तेल फिर हुआ धड़ाम, जानें आज के भाव

यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल के अधिकतम रेट आज 25 अप्रैल को हमीरपुर में 169 रुपये पर खुले हैं। जबकि 24 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं इससे पहले तीन दिन तक मुजफ्फरनगर में 166 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह हमीरपुर में 18 से 20 अप्रैल तक 169 रुपये प्रति लीटर, 16 और 17 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये, 15 अप्रैल को इलाहाबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 168 रुपये और 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें- देश में यहां सबसे सस्ता मिल रहा सरसों का तेल, जानें आज के भाव

उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में आज सबसे कम सरसों के तेल के रेट आज 25 अप्रैल को शाहजहांपुर में 150 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 24 अप्रैल को सरसों के तेल के रेट एटा में 137 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए थे। वहीं 23 अप्रैल को गाजियाबाद में 164 रुपये प्रति लीटर थे। उससे पहले 18 से 22 अप्रैल तक गाजियाबाद में 155 रुपये, 16 और 17 अप्रैल को शाहजहांपुर में ही 151 रुपये, 15 अप्रैल को मैनपुरी में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये और 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे।