27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nag Panchami 2018: जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन नाग पंचमी 2018 : सावन के महीने में नागपंचमी का विशेष महत्व है। जानें इस बार कब है नाग पंचमी।

2 min read
Google source verification

नोएडा। हिंदू धर्म में नाग पंचमी के त्यौहार का विशेष महत्व है। इस त्यौहार के दिन नाग को देवता मानकर उनकी पूजा की जाती है। साथ ही दूध भी पिलाया जाता है। हिंदू पंचाग के मुताबिक नाग पंचमी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 15 को पड़ रही है। जिसके अनुसार नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर पूजा करने के पीछे यह माना जाता है कि नागराज को प्रसन्न करने से भगवान शंकर भी प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं।

यह भी पढ़ें-Janmashtami 2018: इस दिन मनाई जाएगी कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, 45 मिनट का होगा पूजा का शुभ मुहूर्त

ऐसे की जाती है नाग देवता की पूजा
इस दिन नाग देवता की फल, फूल, प्रसाद और मंत्रों के साथ पूजा की जाती है और दुग्ध स्नान भी कराया जाता है। नागपंचमी के अवसर पर रुद्राभिषेक का भी खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और नाग देवता पृथ्वी को संतुलित करते हुए मानव जीवन की रक्षा करते हैं। हिंदू धर्म में इस दिन को गरुड़ पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। नाग देवता के साथ पंचमी के दिन गरुड़ की पूजा भी की जाती है और सर्पों से रक्षा की प्रार्थना की जाती है।

यह भी देखें-मेरठ के इस मंदिर में होगी ऐसी आरती कि देख कर आप रह जाएंगे दंग

नागपंचमी को यह है शुभ मुहूर्त
नोएडा के सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर के पुजारी पं. विनोद कुमार शास्त्री के मुताबिक नागपंचमी के दिन पूजा शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार है।

पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त – 15 अगस्त को सुबह 05:55 से 8:31 तक

पंचमी तिथि प्रारंभ – 15 अगस्त को सुबह 03:27 बजे शुरू

पंचमी तिथि समाप्ति – 16 अगस्त को सुबह 01:51 बजे खत्म

ये भी पढ़ें

image