
Encounter in Kasganj symbolic image to show Police Firing
कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने नमस्ते गैंग के एक बदमाश बब्बू पुत्र इकराम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल घायल बदमाश बब्बू अपने साथियों के साथ मिलकर मॉर्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गों को लूट का निशाना बनाता था। एडीसीपी ने बताया कि इस गैंग को नमस्ते गैंग के रूप में जाना जाता है। यह गैंग मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्गों को नमस्ते करता था और फिर उनसे लूटपाट कर भाग जाता था। पुलिस ने बदामाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस पर की थी फायरिंग
एडीसीपी नोएडा ज़ोन.1 आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली 39 पुलिस की टीम सदरपुर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को देख उसे रोका और पूछताछ करने की कोशिश की तो बाइक बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर नीचे गिर गया। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
गैंग पर पहले से मुकदमे दर्ज
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बदमाश की पहचान बब्बू पुत्र इकराम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ दिल्ली में 12 मुकदमे, गौतमबुद्ध नगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि नमस्ते गैंग में 3 सदस्य हैं जिनमें से एक जेल में बंद है जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। इस गैंग के बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Published on:
07 Aug 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
