यूपी स्टेट की काउंसिलिंग के लिए जारी मेरिट में टॉप पर उत्कर्ष आनंद हैं। जिनके नीट में 668 अंकों के साथ दसवीं रैंक है। नीट में टॉप-100 में से सिर्फ 6 छात्र, टॉप-200 में से 11 और टॉप-500 में से सिर्फ 53 छात्रों ने यूपी के मेडीकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है। छात्रों के आवेदन के आधार पर तैयार मेरिट नीट के 118 अंकों पर रुकी है। अनरिजर्व कैटेगरी में अंतिम रैंक 3,64,812 पर रुकी है।