9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी में एमबीबीएस-डेंटल की एक सीट पर चार बच्चाें में हाेगा घमासान

7,000 सीट पर 28 हजार से अधिक छात्रों ने काउंसिलिंग के लिए किया अप्लाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

lokesh verma

Sep 03, 2016

neet counselling

neet counselling

नाेएडा।
नेशनल एलेजेबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के आधार पर उत्तर प्रदेश के एमबीबीएस-डेंटल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर होने वाली स्टेट काउंसिलिंग की मेरिट जारी कर दी गई है। काउंसिलिंग के लिए कुल 28,287 छात्रों ने आवेदन किया है। नीट में दसवीं रैंक हासिल करने वाले छात्र ने भी यूपी के लिए अप्लाई किया है।


इन छात्राें ने किया आवेदन


यूपी स्टेट की काउंसिलिंग के लिए जारी मेरिट में टॉप पर उत्कर्ष आनंद हैं। जिनके नीट में 668 अंकों के साथ दसवीं रैंक है। नीट में टॉप-100 में से सिर्फ 6 छात्र, टॉप-200 में से 11 और टॉप-500 में से सिर्फ 53 छात्रों ने यूपी के मेडीकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है। छात्रों के आवेदन के आधार पर तैयार मेरिट नीट के 118 अंकों पर रुकी है। अनरिजर्व कैटेगरी में अंतिम रैंक 3,64,812 पर रुकी है।


सीट कम आवदेक ज्यादा


खास बात ये है कि यूपी में कुल 7,000 सीट हैं। जिन पर 28 हजार से अधिक छात्रों ने काउंसिलिंग के लिए अप्लाई किया है। ऐसे में साफ है कि हजारों छात्रों का एमबीबीएस और डेंटल में एडमिशन लेने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। जानकाराें की मानें ताे इस बार कांप्टीशन काफी टफ है। एेसे में हजाराें छात्रों को मायूसी हाथ लगना तय है।


नीट में 380 से कम अंक पर एडमिशन मुश्किल


यूपी के कॉलेजों की काउंसिलिंग में नीट में 380 से कम अंक पर जनरल कैटेगरी में एडमिशन मिलना मुश्किल है। स्टेट काउंसिलिंग के जरिए एडमिशन लेने वाले छात्रों को अनरिजर्व कैटेगरी में 40 हजार रैंक तक दावेदारी के साथ सीट भर जाएंगी।

ये भी पढ़ें

image