
नोएडा. कोविड-19 वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच नोएडा के सेक्टर-122 स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग भी सुनसान जगह पर बच्ची देख चौक गए। लोगों ने पास जाकर देखा तो गुलाबी रंग तोलिये से एक मासूम लिपटी रो रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल एक महिला की सहायता से पास के ही अस्पताल में बच्ची की जांच कराई। फिलहाल थाना फेज-3 पुलिस ने बच्ची को देखभाल के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया है। साथ ही बच्ची के जन्मदाताओं की तलाश की जा रही है।
दरअसल, नोएडा के फेज-3 थाने ममता की छांव से महरूम मात्र 4 दिन काएक नवजात शिशु मिला है, जिसे उसके जन्मदाताओं ने त्याग दिया है। सेक्टर-122 स्थित पृथला गोल चक्कर के किनारे छोड़ कर चले गए। थाना फेस-3 एसएचओ अमित सिंह ने बताया कि बच्ची को पहले नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद नवजात बच्ची को स्वस्थ पाया। इसके बाद लावारिश बच्ची मिलने की सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को दी गई। उनकी मौजूदगी में एक बार फिर बच्ची की जांच कैलाश हॉस्पिटल में कराई गई।
एसएचओ ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया है। चाइल्ड वेलफेयर उसकी देखभाल कर रही है। नोएडा में नवजात शिशु मिलने का यहा कोई पहेली घटना नही है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगह पर नवजात शिशु मिलते रहे हैं, लेकिन आज तक पता नहीं चल पाया है कि इन नवजात बच्चों के मां-बाप कौन हैं। नोएडा पुलिस के अधिकारी का कहना है कि बच्चे के जन्मदाताओं की तलाश की जा रही है।
Published on:
29 Apr 2020 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
