25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घटेगी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी, 300 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेस, जानें रूट पूरा प्लान

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेस वे का सबसे अधिक लाभ नोएडा के विभिन्न सेक्टर्स के लोगों को मिलेगा। नोएडा के सेक्टर-168, सेक्टर-151, सेक्टर-150, सेक्टर-135, वाजिदपुर, मंगरौली, सफीपुर, नंगला, नंगली में रहने वालों को इसका विशेष फायदा मिलेगा।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jun 16, 2022

new-expressway-will-be-built-between-delhi-and-greater-noida.jpg

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाना अब और भी आसान होने वाला है, क्योंकि जल्द ही लोगों को एक और नए एक्सप्रेस वे का तोहफा मिलने जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को सीधा फायदा होगा। बता दें कि इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली के कालिंदी कुंज से ग्रेटर नोएडा के दनकौर तक बनाया जाना है। यह एक्सप्रेसवे कुल 26 किलोमीटर का होगा, जिस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फिलहाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसे यमुना के तटबंध के ऊपर 100 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है।

दरअसल, इस नए एक्सप्रेस वे का निर्माण 2014 में ही किया जाना था, लेकिन फंड की कमी के कारण यह अटक गया था। बता दें कि 2014 में इस प्रोजेक्ट पर 11 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब शेष 15 किलोमीटर के हिस्से को नोएडा अथॉरिटी पूरा करेगी। यह प्रोजेक्ट यमुना नदी के किनारे बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट जाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाने की जरूरत नहीं होगी। कालिंदी कुंज से सीधे जेवर एयरपोर्ट का सफर किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - प्रकृति के साथ उठाएं खूबसूरत नजारों का लुत्फ, NCR की टॉप-10 डेस्टिनेशन शुमार है ये जगह

नोएडा के इन सेक्टर में रहने वालों को होगा लाभ

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले इस नए एक्सप्रेस वे का सबसे अधिक फायदा नोएडा के विभिन्न सेक्टर्स के लोगों को मिलेगा। नोएडा के सेक्टर-168, सेक्टर-151, सेक्टर-150, सेक्टर-135, वाजिदपुर, मंगरौली, सफीपुर, नंगला, नंगली में रहने वालों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के कुछ गांवों को भी इसका फायदा मिलेगा। नए एक्सप्रेस वे के शुरू होते ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - चीनी नागरिकों की बड़ी साजिश का खुलासा, 50 कमरों में रुकते थे विदेशी युवक-युवतियां

100 मीटर चौड़ी होगी रोड

बता दें कि नोएडा शहर को यमुना नदी में आने वाली बाढ़ से बचाने के लिए 1978 में 26 किलोमीटर लंबे तटबंध का निर्माण किया गया था। ये तटबंध कालिंदी कुंज बैराज से ग्रेटर नोएडा के दनकौर तक बना है। इसी तटबंध पर अब यह 100 मीटर चौड़ा नया एक्सप्रेस वे होकर गुजरेगा। कालिंदी कुंज बैराज से एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।