29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के तुरंत बाद दुल्हन ने घर में की एेसी सफार्इ की पति समेत पड़ोसी भी रह गए दंग, देखें वीडियो-

नोएडा के सेक्टर-40 का सनसनीखेज मामला

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Jan 30, 2019

Luteri dulhan

शादी के तुरंत बाद दुल्हन ने घर में की एेसी सफार्इ की पति समेत पड़ोसी भी रह गए दंग

नोएडा. शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गई। दुल्हन को घर में नहीं मिलने से परेशान लड़के के परिवार वालों ने दुल्हन के मां-बाप को फोन मिलाया तो उनके फोन भी बंद मिले। तब पीड़ित परिवार को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत देकर लापता दुल्हन की ढूंढने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- बच्ची को पैसों का लालच देकर कमरे में ले गया पहलवान आैर फिर कुंडी लगाकर...

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-40 में रहने वाले जय कुमार (बदला हुआ नाम) ऑटो चलाते हैं। उन्हें अपने छोटे भाई 30 वर्षीय राज कुमार (बदला हुआ नाम) के लिए दुल्हन की तलाश थी। बताया जा रहा है कि राजकुमार भी ऑटो चलाता है। जयपुर में रहने वाले एक बिचौलिये वेदेन सिंह के जरिए उन्हें वहां पर शादी लायक एक लड़की का पता चला। वह 15 जनवरी को उस बिचौलिये के जरिए जयपुर में किराए के मकान में रहने वाले परिवार के पास पहुंचे और उनकी बेटी का हाथ मांगा। थोड़ी बातचीत के बाद वे शादी के लिए तैयार हो गए। एक सप्ताह बाद 21 जनवरी को सेक्टर-40 में राज कुमार की सादे समारोह में शादी हो गई। लोग अभी शादी के खुमार से उतरे भी नहीं थे कि 25 जनवरी की शाम 7 बजे दुल्हन पड़ोस की दुकान से कुछ सामान लाने का बहाना करके निकली और गायब हो गई।

यह भी पढ़ें- कक्षा के दो के छात्र के साथ जीआरपी सिपाही ने की शर्मसार करने वाली हरकत,निलम्बित

पीड़ित के मुताबिक पत्नी के जाने के बाद उसे फोन किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। वहीं जब उसके उसके घरवालों को फोन किया गया तो वे बोले कि ढूंढने की कोशिश करेंगे और उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। बड़े भाई जय कुमार के बच्चों ने बताया कि घर के लोगों के काम पर जाने के बाद नई बहू घर की अलमारियां और दूसरे सामान खंगालती थी। वह पैरों में चांदी की पाजेब, सोने की चूड़ियां और करीब 12 हजार रुपये लेकर घर से निकली है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली, गंभीर, देखें वीडियो-