
अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो नाेएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली एक्वा लाइन मेट्रो के स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। क्योंकि एनएमआरसी (NRMC) ने नोएडा मेट्रो (Noida Metro) के पांच स्टेशन पर प्री वेडिंग शूट की अनुमति दे दी है। इतना ही नहीं आने वाले समय में आपको एक्वा लाइन पर फिल्म की शूटिंग के नजारे भी देखने को मिलेंगे। बता दें नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो स्टेशनों पर व्यवसायिक गतिविधि बढ़ाने के लिए लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिए सुनहरा अवसर दे रहा है। इस योजना के तहत मेट्रो स्टेशन पर व्यवसायियों को लीज पर जगह मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही दुकान या ब्रांडेड शोरूम के साथ ही पार्किंग की जगह भी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल एनएमआरसी ने इसके लिए टेंडर निकाल दिए हैं।
दरअसल, जब से एक्वा लाइन मेट्रो की शुरुआत हुई है, तभी से एनएमआरसी को घाटा हो रहा है। कोरोना काल में राजस्व बेहद कम हो गया। इसी को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने व्यावसायिक गतिविधि बढ़ाने का अहम फैसला लिया है। एनएमआरसी की योजना के तहत व्यावसायिक गतिविधियों के साथ 15 स्टेशनों पर वाहन चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसको लेकर एनएमआरसी ने मेट्रो स्टेशन पर व्यवसाय और विज्ञापन के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। यहां व्यवसाय शुरू करने के लिए इच्छुक कोई भी व्यक्ति टेंडर भर सकता है। इसके संबंध में पूरी जानकारी एनएमआरसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
नोएडा मेट्रो में बिजनेस का गोल्डन चांस
बता दें कि एनएमआरसी दिल्ली की तर्ज पर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो के 15 स्टेशन पर व्यापार करने का अवसर दे रही है। इस कड़ी में सबसे पहले एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर रेस्टोरेंट और फूड पार्क खोले गए थे, जिसकी सफलता को देखते हुए एनएमआरसी ने अन्य मेट्रो स्टेशन पर भी इस योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है।
आवेदन की पूरी प्रक्रिया
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी अनुसार, एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, फूड कोर्ट, फिल्म की शूटिंग और प्री वेडिंग शूट के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए एनएमआरसी की बेवसाइट पर जाकर फार्म भरना होगा। इसके बाद आवेदनकर्ता से एनएमआरसी के अधिकारी संपर्क करेंगे। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए एनएमआरसी के प्रापर्टी व्यवसाय मेले में सीधे आवेदन किया जा सकता है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Published on:
25 Dec 2021 01:21 pm
