26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida: कोरोना के साथ जंग में मिली बड़ी कामयाबी, पिछले 17 दिन में नहीं हुई कोई मौत

Highlights - गौतमबुद्धनगर में अब तक 6596 पॉजिटिव - जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा - 5779 स्वस्थ हुए, 774 का इलाज जारी

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Aug 19, 2020

 Ajmer Discom

Ajmer Discom

नोएडा. गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर जोरदार आक्रमण किया है। प्रशासन की मेहनत का असर अब दिखने लगा है। एक दिन को छोड़कर बीते एक हफ्ते से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सैकड़े को पार नहीं कर सका है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में सिर्फ 54 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 88 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घरों को चले गए। फिलहाल कुल 774 लोगों का इलाज अभी जारी है। यह राहत देने वाली बात यह है कि जिले में बीते 17 दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Corona virus : हाेम आइसाेलेशन की गाइड लाइन जारी, नियमाें का पालन नहीं किया ताे हाेगी कार्रवाई

बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में 55 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार 5 सौ 96 हो गई है। दूसरी ओर 88 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर चले गए। इसके साथ ही कोविड-19 को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 5779 हो गया है।

गौतमबुद्धनगर जिले के प्रशासन को उसकी मेहनत ने सुकून की सांस लेने का मौका दिया है। हालांकि इसमें आम नागरिकों की भूमिका को भी कमतर आंकना मुनासिब नहीं है। प्रशासन और जाम जनता के सामूहिक सहयोग की बदौलत ही जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है। कोरोना को हराने वालों की भी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं बीते 17 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बीते 17 दिनों से 43 बनी हुई है। यह शुभ संकेत हैं।

यह भी पढ़ें- तबादले से पहले इस IPS ने किया ऐसा 'खेल' कि बनना पड़ा सीएम योगी के कोप का भाजन