
Ajmer Discom
नोएडा. गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर जोरदार आक्रमण किया है। प्रशासन की मेहनत का असर अब दिखने लगा है। एक दिन को छोड़कर बीते एक हफ्ते से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सैकड़े को पार नहीं कर सका है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में सिर्फ 54 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 88 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घरों को चले गए। फिलहाल कुल 774 लोगों का इलाज अभी जारी है। यह राहत देने वाली बात यह है कि जिले में बीते 17 दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटे में 55 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार 5 सौ 96 हो गई है। दूसरी ओर 88 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर चले गए। इसके साथ ही कोविड-19 को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 5779 हो गया है।
गौतमबुद्धनगर जिले के प्रशासन को उसकी मेहनत ने सुकून की सांस लेने का मौका दिया है। हालांकि इसमें आम नागरिकों की भूमिका को भी कमतर आंकना मुनासिब नहीं है। प्रशासन और जाम जनता के सामूहिक सहयोग की बदौलत ही जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है। कोरोना को हराने वालों की भी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं बीते 17 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बीते 17 दिनों से 43 बनी हुई है। यह शुभ संकेत हैं।
Published on:
19 Aug 2020 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
