8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंडियन ही नहीं विदेशी लड़कियां भी इस चोर की गर्लफ्रेंड

लक्जरी गाड़ियां चुराकर उनमें घुमाता था गर्लफ्रेंड्स को

2 min read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 22, 2016

bmw thief

bmw thief

नोएडा
। नोएडा के बीएमडब्ल्यू चोर रॉबिन को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वहीं इस गिरफ्तारी से नोएडा पुलिस के असली कार्यकाल की पोल भी खुल गई है कि वह इन घटनाओं को लेकर कितनी सतर्क है। एक साथ 80 लाख की ऑडी की ए-7 सीरीज और 65 लाख की बीएमडब्ल्यू पांच सीरीज की कार उड़ाने वाले चोर रॉबिन से पुलिस द्वारा पूछताछ में ऐसी बातें सामने आई जो हैरान कर देने वाली थी।


जी हां, उन्हीं में से रॉबिन के एक शौक का भी खुलासा हुआ है। जिसमें रॉबिन ने बताया कि नार्मल कार के बजाय ऑडी पर हाथ साफ करने वाले की एक नहीं बल्कि 12 गर्लफ्रेंड हैं। यही नहीं इनमें से एक उसकी विदेशी गर्लफ्रेंड भी है, जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है। एसएचओ सेक्टर-20 अमरनाथ यादव ने बताया कि रॉबिन की 10 से 12 गर्लफ्रेंड हैं। लक्जरी गाड़ियों में उन्हें घुमाना उसका शौक है। यहां तक की रॉबिन अपने आपको मेंटेन रखने के लिए विग भी पहनता था।


दिल्ली के साकेत में हुए एक्सीडेंट से पकड़ में आया रॉबिन




गौरतलब है नोएडा से चोरी की गई ऑडी से 16 जुलाई की सुबह कहीं जा रहा था तो साकेत में हादसा हो गया। उसे डर था कि मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंच जाएगी और चोरी का भंडाफोड़ हो जाएगा। ऐसे में उसने ऑडी को वहीं छोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने ऑडी के मालिक चंद्रमोहन की तलाश कर कार सौंप दी। दरअसल, चंद्रमोहन सेक्टर-26, ए-83 के निवासी हैं, जिनका एक्सपोर्ट का काम है।


मौके पर चौका मारता था रॉबिन


5 जुलाई की सुबह चंद्रमोहन की पत्नी टहलने गई हुई थीं। दरवाजा खुला हुआ था। सुबह 7:30 बजे रॉबिन ने घर में प्रवेश किया और टेबल पर उसकी निगाह ऑडी की चाबी पर गई। ऑडी घर के भीतर ही खड़ी थी, उसने कार स्टार्ट की और फरार हो गया। मामले में चंद्रमोहन ने सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन नोएडा पुलिस ने इस केस पर कोई काम नहीं किया। इसका फायदा उठाकर 15 जुलाई को रॉबिन ऑडी से बीएमडब्ल्यू चोरी करने सेक्टर-17 पहुंच गया।


सेक्टर-17 से बीएमडब्ल्यू कार और सेक्टर-27 से ऑडी कार चोरी करने का एक ही तरीका था। दोनों ही घटनाओं में रॉबिन ने घर का दरवाजा खुला होने और घर में घुसते ही टेबल पर कार की चाबी पड़े होने का फायदा उठाया।

ये भी पढ़ें

image