गौरतलब है नोएडा से चोरी की गई ऑडी से 16 जुलाई की सुबह कहीं जा रहा था तो साकेत में हादसा हो गया। उसे डर था कि मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंच जाएगी और चोरी का भंडाफोड़ हो जाएगा। ऐसे में उसने ऑडी को वहीं छोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने ऑडी के मालिक चंद्रमोहन की तलाश कर कार सौंप दी। दरअसल, चंद्रमोहन सेक्टर-26, ए-83 के निवासी हैं, जिनका एक्सपोर्ट का काम है।