प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2024 तक पूरा करने क लक्ष्य है। इस बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी का रास्ता भी साफ हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसके लिये ट्रैफिक सर्वे भी करा लिया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेवर एयरपोर्ट के बीच करीब 72 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस पर तकरीबन 12-13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण शुरू, यूपी का तीसरा सबसे बड़ा लैंडिंग ज़ोन नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर बनेगा मेट्रो रूट अरुणवीर सिंह ने बताया कि मेट्रो कॉरिडोर दो फेज़ में बनाया जाएगा। 35 किलोमीटर लंबा पहला चरण अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों ही होगा। नोएडा एयरपोर्ट एक्वा लाइन पर नॉलेज पार्क-2 के पास इसका कनेक्शन होगा। इस कॉरिडोर पर नॉलेज पार्क-2 तक सात स्टेशन होंगे और यहां पर इंटरचेंज बनेगा। इसके बाद मेट्रो लिंक के दूसरे चरण का काम प्रारंभ होगा। दूसरा चरण का काम 37 किलोमीटर का लंबा होगा और यह नॉलेज पार्क 2 से लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बनेगा। यह रूट नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर ही चलेगा। इस पर न्यू अशोक नगर और यमुना बैंक स्टेशन पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-
Taj Mahal : संदल की रस्म से लेकर ताज की चादरपोशी तक सब कुछ होगा अद्भुत, तीन दिन फ्री रहेगी पर्यटकों की एंट्री हरियाणा से भी होगी कनेक्टिविटी अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी हरियाणा के गुड़गांव से भी जोड़ी जाएगी, ताकि दूसरे राज्य से भी लोग आसानी से इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकें, जिसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। यीडा के सीईओ को बताया कि दोनों चरणों के मेट्रो का डीपीआर 31 मार्च तक प्रस्तुत कर दिया जाएगा। यमुना अथॉरिटी को जब डीपीआर मिल जाएगा तो प्राधिकरण इसकी फंडिंग समेत कई और बिंदुओं पर फैसला लेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सराय काले खां से हाई स्पीड बुलेट ट्रेन, जो कि 22 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंचेगी के साथ ही रैपिड रेल जेवर होते हुए मथुरा तक का रूट बनाया गया है, जिस पर बहुत जल्द काम शुरू किया जाएगा।