
अब मोबाइल से बुक कर सकेंगे पार्किंग स्पेस, इस ऐप को कर लें डाउनलोड जानें किस शहर में मिली यह सुविधा
वाहन चालक के लिए सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। पर अब इस समस्या से राहत मिलने की संभावना है। नोएडा अथॉरिटी ने ऑनलाइन पार्किंग ऐप की सुविधा शुरू की है। इस ऐप के जरिए नोएडा की जनता अब घर से निकलने से पहले ही पार्किंग स्पेस बुक करा सकेगी। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा में पार्किंग की झंझट से आम लोगों को राहत देने के लिए एक पार्किंग ऐप शुरू किया है। ऑनलाइन पार्किंग स्पेस की बुकिंग के लिए ‘Noida Authority Park Smart’ नाम का यह ऐप फिलहाल एन्ड्रायड पर उपलब्ध है। शीघ्र ही iOS फोन में भी उपलब्ध हो जाएगा।
बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट
इस ऐप को अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप ओपन करने पर मोबाइल नंबर और वैरीफिकेशन कोड डालने के बाद आपको इसमें टू व्हीलर या फोर व्हीकल का नंबर जोड़ना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ गाड़ी नंबर और मॉडल बताना होगा। इस ऐप में एक बार में चार वाहनों को एक साथ जोड़ने की सुविधा दी गई है। इसमें पार्किंग का स्लॉट बुक करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा है। ऐप से पार्किंग बुक करने पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। ऐप ओपन करने पर मोबाइल नंबर और वैरीफिकेशन कोड डालने के बाद आपको इसमें टू व्हीलर या फोर व्हीकल का नंबर जोड़ना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ गाड़ी नंबर और मॉडल बताना होगा। इस ऐप में एक बार में चार वाहनों को एक साथ जोड़ने की सुविधा दी गई है।
दूसरे चरण में सरफेस पार्किंग की सुविधा
ऑनलाइन पार्किंग स्पेस बुकिंग की यह सुविधा अभी सिर्फ सेक्टर 1, 3, 16, सेक्टर 37 की मल्टी लेवल कार पार्किंग में ही मिलेगी। इस ऐप से आम जनता को पार्किंग स्पेस ढूंढ़ने का समय भी बच सकेगा। फिलहाल मल्टीलेवल कार पार्किंग पर यह सुविधा उपलब्ध है। दूसरे चरण में सरफेस पार्किंग के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग का प्रावधान जल्दी किया जाएगा।
Published on:
14 Apr 2022 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
